ETV Bharat / state

Bihar Panchayat Chunav 2021: सनहौला प्रखंड में सरगर्मी तेज, चौक-चौराहे पर मुखिया चुनने को लेकर चर्चा शुरू

author img

By

Published : Aug 31, 2021, 10:33 AM IST

चुनाव
चुनाव

भागलपुर के सनौला प्रखंड में पंचायत चुनाव को लेकर ग्रामीणों के बीच चर्चाएं शुरू हो गई है. राज्य निर्वाचन आयोग के माध्यम से बिहार में 11 चरणों में पंचायत चुनाव कराए जाना है.

भागलपुर: बिहार में पंचायत चुनाव (Panchayat Election In Bihar) को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है. एक और निवर्तमान प्रतिनिधित्व, तो दूसरी ओर अपना भाग्य आजमाने वाले संभावित प्रत्याशियों ने अभी से ही मतदाताओं से जनसंपर्क करना शुरू कर दिया है. हालांकि भागलपुर (Bhagalpur) में दूसरे चरण में मतदान होना है. वहीं, जगदीशपुर प्रखंड में पहले और सनहौला प्रखंड में तीसरे चरण में मतदान होना है.

इसे भी पढ़ें: पंचायत चुनाव को लेकर एक्शन में पुलिस, हत्या मामलों में फरार चल रहे 2 अपराधी गिरफ्तार

ईटीवी भारत (ETV Bharat) की टीम जिले के सनौला प्रखंड (Sanaula Block) पहुंचकर पंचायत चुनाव को लेकर ग्रामीणों से बातचीत की. इस दौरान ग्रामीण पिंटू मंडल ने कहा कि वर्तमान के मुखिया ने गांव के मुख्य सड़क का निर्माण कराया है. पहले लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी होती थी. लेकिन अब सड़क निर्माण होने से ग्रामीणों को आराम हो गया है. इसके साथ ही वृक्षारोपण भी कराया गया है.

ये भी पढ़ें: मसौढ़ी पंचायत चुनाव 2021: चुनावों के बहिष्कार के बाद भी नहीं बना पुल, इस बार भी बन रहा मुद्दा

ग्रामीण गिरधारी मंडल ने बताया कि पंचायत में ठीक-ठाक काम हुआ है. उन्होंने कहा कि उनके वार्ड में नल-जल योजना से पानी मिल रहा है. नल में दो समय पानी आता है. इसके साथ ही ग्रामीण संजय मंडल ने बताया कि वे पंचायत के श्रीमतपुर गांव के रहने वाले है. जहां सड़क का निर्माण कराया गया है. साथ ही पानी की सुविधा भी मिल रही है.

देखें रिपोर्ट.

ग्रामीण सुरेंद्र मंडल ने बताया कि बाढ़ के कारण उनके घर में अभी भी पानी लगा हुआ है. उन्हें अभी किसी प्रकार का कोई लाभ नहीं मिला है. इसके साथ यह भी बताया कि पंचायत में काम ठीक-ठाक हुआ है. वहीं, सुनील कुमार ने बताया कि नल-जल योजना का काम गुणवत्तापूर्ण हुआ है.

'पंचायत में वर्तमान के मुखिया ने काम ठीक किया है. कुछ काम बाकी है, जिसे अभी कराया जाना है. ग्राम पंचायत के वार्ड नंबर-7 के अंतर्गत 2 गांव आता है. एक चांदपुर और दूसरा वादेरामपुर. दोनों गांव के बीच करीब 1 से डेढ़ किलोमीटर का फासला है. जबकि एक ही वार्ड में आता है. ऐसे में नल-जल योजना का लाभ एक गांव को मिलता है और दूसरे गांव को नहीं मिलता है. इसी तरह का एक और वार्ड है. वार्ड-12, जहां हरिजन टोला और मसुदनपुर दोनों गांव है. दोनों गांव की दूरी करीबन 1 किलोमीटर है. वहां भी एक ही गांव में नल जल योजना का लाभ मिल रहा है. डीएम, एसडीओ और बीडीओ को लिखित आवेदन दिया जा चुका है.' -भवेश कुमार मंडल, ग्रामीण

पंचायत में 13 सड़क का निर्माण कराया गया है. इसके अलावा 10 से 50 लोगों को पेंशन का लाभ दिलाया गया है. 25 यूनिट मनरेगा योजना के तहत पर्यावरण को हरा भरा बनाने के लिए वृक्षारोपण कराया गया है. दो नाले का निर्माण कराया गया है. इसके साथ ही सभी 16 वार्ड में नल-जल योजना का लाभ दिया गया है. -प्रियंका भारती, पंचायत मुखिया

बता दें कि सनहौला प्रखंड में 18 पंचायत है और 1,27,778 मतदाता हैं. इस समय 65,553 पुरुष 61,223 महिला और दो अन्य मतदाता हैं. यहां 6 पदों के लिए 4 ईवीएम और दो मतपत्र से मतदान होगा. आमडंडा पंचायत में 8,228 वोटर हैंं. जिसमें पुरुष वोटर 4,301 हैं और महिला वोटर 3,927 हैं. महिला वोटर भी यहां पर जीत हार में अहम भूमिका निभाती रही हैं. यहां नामांकन 16 सितंबर से 22 सितंबर तक होगा और मतदान 8 अक्टूबर को जबकि मतगणना 10 या 11 अक्टूबर को होना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.