ETV Bharat / state

भागलपुर: कांग्रेस महानगर अध्यक्ष समेत 530 कार्यकर्ता जेडीयू में शामिल, RCP ने दिलाई पार्टी की सदस्यता

author img

By

Published : Mar 3, 2021, 3:11 PM IST

भागलपुर में जदयू के मिलन समारोह में राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह पहुंचे. इस दौरान कांग्रेस महानगर अध्यक्ष समेत 530 नेता ने सदस्यता ग्रहण की.

JDU milan samaroh
JDU milan samaroh

भागलपुर: जिले में जनता दल यूनाइटेड के द्वारा मिलन समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के तौर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह ने कार्यक्रम में शिरकत की. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य वर्तमान कार्यकर्ताओं को संबोधन के साथ-साथ दूसरी पार्टी के लोगों और नए सदस्यों की पार्टी में जोड़ने के साथ पार्टी को मजबूत करना था.

ये भी पढ़ें: 'जनसंख्या विस्फोट' पर बोले जेडीयू अध्यक्ष- आबादी इतनी ना बढ़े की पृथ्वी कराहने लगे

कई नेता रहे मौजूद
कार्यक्रम में कांग्रेस महानगर अध्यक्ष समेत 530 नेता ने सदस्यता ग्रहण की और जदयू में शामिल हो गए. राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सभी लोगों को पार्टी में सदस्यता दिलाई. इस दौरान पूर्व राज्यसभा सांसद कहकशां परवीन, विधायक सुबोध राय, जदयू जिला अध्यक्ष पंचम श्रीवास्तव और कई अन्य लोग मौजूद रहे.

JDU milan samaroh
कार्यक्रम में मौजूद लोग

ये भी पढ़ें: सांसद गुलाम नबी आजाद को सदन में दी गई विदाई, RCP सिंह ने बताया 'नबी' का मतलब, सुनिए

"बिहार नीतीश कुमार के नेतृत्व में लगातार विकास की राह पर चल रहा है. पूरे राज्य में शासन कायम है. पार्टी के कार्यकर्ता लोगों तक सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों की बातों को पहुंचाने का काम करेंगे"- आरसीपी सिंह, राज्यसभा सांसद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.