ETV Bharat / state

IPL खेलना छोड़िए नीतीश जी... बताइए कि बाढ़ पीड़ितों को अब तक क्या मिला?: पुष्पम प्रिया चौधरी

author img

By

Published : Aug 13, 2021, 9:53 AM IST

Updated : Aug 13, 2021, 10:40 AM IST

बीते बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान सुर्खियों में आईं पुष्पम प्रिया चौधरी इन दिनों बिहार में बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर रही हैं. इस दौरान वो सीधे-सीधे नीतीश कुमार को बाढ़ के लिए जिम्मेदार ठहरा रही हैं. उन्होंने कई तीखे सवाल भी सरकार से पूछे हैं.

पुष्पम प्रिया चौधरी
पुष्पम प्रिया चौधरी

भागलपुरः द प्लुरल्स पार्टी की नेशनल प्रेसिडेंट पुष्पम प्रिया चौधरी (Pushpam Priya Choudhary) ने नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) को खुली चुनौती देते हुए कहा है कि अब आईपीएल खेलने से काम नहीं चलेगा. उन्हें जनता के सवालों का जवाब देना होगा.

इसे भी पढ़ें- Bihar Flood: 'भूख से बिलख रहे हैं बच्चे, सरकार भोजन के बदले दे रही है आश्वासन'

"मैं पिछले तीन दिनों से यहां (भागलपुर) हूं. बाढ़ और पानी के बीच घूम-घूमकर इलाकों का जायजा ले रही हूं. बिहार में पिछले 12 सालों से कटाव की समस्या गंभीर है और इस दौरान मुख्यमंत्री के तौर पर नीतीश कुमार हैं. अब आईपीएल खेलने की जरूरत नहीं है. बाढ़ में जिनकी जमीनें कट गई, क्या उन्हें अब तक जमीन मिल पाई है? घर नहीं होने के कारण जो लोग स्कूलों में आश्रय लिए हुए हैं, वहां रसोईघर बंद है. सरकार ने बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए क्या-क्या किया है?"- पुष्पम प्रिया चौधरी, नेशनल प्रेसिडेंट, द प्लुरल्स पार्टी

देखें वीडियो

बता दें कि पुष्पम इन दिनों भागलपुर के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर रही हैं. इस दौरान वे लोगों से मुलाकात कर रही हैं और उनकी समस्याओं को जान रही हैं. उन्होंने कहा कि अब हमे सरकार बदलने की जरूरत है.

इसे भी पढ़ें- पलायन से जूझ रहा बिहार, प्लुरल्स लाएगा बदलाव: पुष्पम प्रिया

इतना ही नहीं पुष्पम प्रिया चौधरी ने कहा कि बिहार को नीतीश और लालू के चंगुल से मुक्त कराना है. इन लोगों की वजह से बिहार की शिक्षा व्यवस्था ध्वस्त हुई है. उन्होंने जनता से अपील की कि बेहतर बिहार के लिए एक बेहतर प्रतिनिधि को चुनना जरूरी होता है.

वहीं, बिहार में रोजगार की संभावनाओं को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए पुष्पम प्रिया चौधरी ने कहा कि हर जिले में एक छोटा कॉमर्शियल एयरपोर्ट बनाने की मांग की. उन्होंने कहा कि भागलपुर जैसे शहर में भी हवाई सेवा का नहीं होना पूरी तरह से सरकार की विफलता को दर्शाता है.

Last Updated :Aug 13, 2021, 10:40 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.