ETV Bharat / state

भागलपुर: मोहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित, कोरोना के मद्देनजर बड़े आयोजन पर रोक

author img

By

Published : Aug 22, 2020, 7:07 PM IST

भागलपुर के सदर अनुमंडल कार्यालय परिसर स्थित सभागार में सदर अनुमंडल अधिकारी की अध्यक्षता में मोहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक में पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने को लेकर चर्चा हुई.

Peace committee meeting
शांति समिति की बैठक

भागलपुर: जिले के सदर अनुमंडल कार्यालय परिसर स्थित सभागार में सदर अनुमंडल अधिकारी की अध्यक्षता में मोहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. इसमें सेंट्रल मोहर्रम कमिटी के सभी सदस्य और शहर के सभी बड़े इमामबाड़े के प्रमुखों ने हिस्सा लिया. जिसमें विचार विमर्श किया गया कि केंद्र, राज्य और जिला प्रशासन से जारी निर्देश के अनुसार मोहर्रम को मनाया जाएगा.

साथ ही कोरोना वायरस के संक्रमण के बचाव के लिए सावधानी बरती जाएगी. कोरोना को लेकर इस बार जुलूस, मेला, झांकी और निशान सहित सभी बड़े आयोजन नहीं करने का निर्णय लिया गया.

शांति समिति की बैठक आयोजित
बैठक के बारे में जानकारी देते हुए सेंट्रल मोहर्रम कमिटी भागलपुर के अध्यक्ष जियाउर रहमान ने बताया कि जिस तरह हाल ही के दिनों में बीते विषहरी पूजा को सांकेतिक रूप से कलश पूजा कर मनाया गया. उसी तरह इस बार मोहर्रम को भी सांकेतिक रूप से घरों में ही रहकर मनाया जाएगा.

bhagalpur
शांति समिति की बैठक

वहीं, सदर अनुमंडल अधिकारी आशीष नारायण ने बताया कि मोहर्रम में इस बार अखाड़ा नहीं उठाएंगे सादगी के साथ घरों में ही इबादत करेंगे. सेंट्रल मोहर्रम कमिटी सरकार और जिला प्रशासन के दिशा निर्देश का पालन करेगी. सेंट्रल मोहर्रम कमिटी ने लोगों से अपील की है कि कोरोना संक्रमण देखते हुए इस बार मोहर्रम पर कोई बड़ा आयोजन न करें. उन्होंने कहा कि इस निर्णय के खिलाफ जो भी जाएगा. उसके ऊपर जिला प्रशासन की ओर से कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

इनकी रही मौजूदगी
बैठक में सिटी डीएसपी राजवंश सिंह, विधि व्यवस्था टीएसपी निसार अहमद, सदर अनुमंडल डीसीएलआर सहित इमामबाड़े के गुलाम सिम्नानी अशरफी सहित कईलोग मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.