ETV Bharat / state

भागलपुर में पान मसाला व्यापारी की गोली मारकर हत्या

author img

By

Published : Dec 13, 2021, 10:49 AM IST

भागलपुर में अपराध (Crime In Bhagalpur) पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस लगातार जुटी हुई है, लेकिन इसके बाद भी बदमाश वारदात को अंजाम दे रहे हैं. जिले के बरारी थाना क्षेत्र में हथियारबंद अपराधियों ने एक पान मसाला व्यापारी की देर रात गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. पढ़ें पूरी खबर..

व्यापारी की गोली मारकर हत्या
व्यापारी की गोली मारकर हत्या

भागलपुर: बिहार में अपराध (Crime In Bihar) थमने का नाम नहीं ले रहा है. अपराधी बेखौफ होकर लगातार वारदात को अंजाम दे रहे हैं. भागलपुर जिले के बरारी थाना क्षेत्र के सुरखीकल भट्टा इलाके में अपराधियों ने देर रात एक पान मसाला व्यापारी की गोली मारकर हत्या (Businessman Shot Dead) कर दी. मृतक की पहचान राजेश साह के रूप में की गई है. राजेश को सटाकर गोली मारी गई है. जिसके चलते मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है.

ये भी पढ़ें:भागलपुर में पत्नी और बेटे की हत्या के आरोपी ने जेल में काटा खुद का गला, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और हत्या के कारणों की जांच में जुट गये. मृतक के भाई संतोष कुमार ने बताया कि उनके भाई की हत्या की घटना का कारण पुराना रंजिश (Murder In Old Rivalry) है. परिजनों ने इस वारदात में मोहल्ले के डब्बू मंडल के भी शामिल होने की बात कही है. जानकारी के मुताबिक डब्बू मंडल का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है. फिलहाल पुलिस जांच में जुट चुकी है.

देखें वीडियो

उधर घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. आपको बताते चलें कि इस घटना से 4 दिन पूर्व इसी इलाके में गोलीबारी हुई थी, जिसमें डब्बू मंडल ने सूरज ताती समेत उसके अन्य साथियों पर बरारी थाने में केस दर्ज कराया था. इस घटना के बाद जांच के लिए पहुंचे एसपी शुभम आर्य ने बताया कि हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. पुलिस ने मौके से चार खोखा बरामद किया है.

ये भी पढ़ें:महिला दारोगा खुदकुशी मामला: बिहार पुलिस एसोसिएशन ने की निष्पक्ष जांच की मांग, परिजनों ने हत्या का जताया है शक

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.