इस्लाम त्याग कर अपनाया सनातन धर्म: हिंदू लड़के से कर ली शादी तो घरवालों ने कहा- 'जान से मार देंगे'

author img

By

Published : Nov 23, 2022, 2:32 PM IST

प्रेमी जोड़े

झारखंड के एक प्रेमी जोड़े ने भागलपुर का पीरपैंती काली मंदिर में पूरे हिंदू रीति रिवाज से शादी (Inter Religion Marriage In Bhagalpur) की. इस शादी की खास बात ये है कि लड़की पहले मुस्लिम थी, जो हिंदू धर्म अपनाते हुए अपने प्रेमी के साथ हमेशा के लिए शादी के बंधन में बंध गई.

भागलपुरः बिहार के भागलपुर का पीरपैंती काली मंदिर (Pirpainti Kali Temple) एक ऐसी शादी का गवाह बना, जहां एक प्रेमी जोड़े ने धर्म की दिवार को तोड़ते हुए सात फेरे लिए और शादी के बंधन में बंध गए. इस शादी की खास बात ये है कि एक मुस्लिम लड़की (Muslim Girl Marriage To Hindu Boy In Bhagalpur) ने अपना धर्म बदल कर सनातन धर्म अपनाते हुए हिंदू लड़के से शादी की है. दोनों का 1 साल से प्रेम संबंध चल रहा था. हालांकि विवाह होने के बाद अब लड़की के घर वाले जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. जिसके बाद लड़की ने पुलिस प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगाई है

ये भी पढ़ेंः गर्लफ्रेंड की दूसरी जगह होने वाली थी शादी, बॉयफ्रेंड के साथ भागकर मंदिर में रचाई शादी

हिंदू लड़के से की शादी तो मिली जान से मारने की धमकी: दरअसल, गोड्डा जिला के मेहरमा क्षेत्र के रहने वाले राम कुमार को मुस्कान खातून नाम की एक लड़की से प्यार हो गया. दोनों में मोहब्बत का ये सिलसिला 1 साल तक चला, फिर दोनों ने शादी करने का फैसला लिया. चूंकि लड़की मुस्लिम थी और उसके घर वाले इस शादी का विरोध करते इसलिए बीते 17 अक्टूबर को लड़की घर से फरार हो गई और शादी करने के लिए गोड्डा कोर्ट पहुंची. वहां दोनों एक वकील से मिले, लेकिन इसकी खबर लड़की के परिवार को लग गई. मुस्कान के परिवार वालों ने कोर्ट पहुंचकर परिसर के अंदर ही लड़की के साथ मारपीट की, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हालात को काबू में किया और लड़की को पुलिस सुरक्षा दी गई.

'अपनी मर्जी से शादी की है' : वहीं लड़की ने कोर्ट में अपना बयान देते हुए कहा कि मैं अपनी मर्जी से शादी कर रही हूं और मैं इस शादी से खुश हूं. साथ ही लड़की ने अपनी जान को खतरा बताते हुए पुलिस प्रशासन से सुरक्षा की मांग की. वही कोर्ट में बयान देने के बाद लड़की पुलिस प्रशासन के तरफ से सुरक्षा प्रदान किया गया और लड़की को सुरक्षित स्थान में पहुंचाया गया.

शादी की रस्म कराते पंडित
शादी की रस्म कराते पंडित

"मेरे घर वाले शादी के लिए तैयार नहीं थे. अब मम्मी, पापा, मामा सभी लोग जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. मैने अपनी मर्जी से शादी की है, कोई दबाव नहीं था. अब हमें डर लग रहा है. हमारी जान को खतरा है. कोई सुरक्षा भी नहीं मिली है"- मुस्कान खातून, प्रेमिका

प्रेमी जोड़े ने रचाई शादी
प्रेमी जोड़े ने रचाई शादी

इस्लाम त्याग कर लड़की ने अपनाया सनातन धर्म : इसके बाद लड़की ने अपने प्रेमी के साथ पीरपैंती के मीनाक्षी मंदिर में सनातन धर्म को अपनाते हुए शादी कर (Muslim girl adopted sanatan dharma in Bhagalpur) ली. इस शादी के दौरान विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, के कार्यकर्ता भी मौजूद थे. शादी के बाद मीडिया कर्मी से बात करते हुए कहा लड़के ने कहा कि हमलोग इस शादी से बहुत खुश हैं और हमेशा साथ रहना चाहते हैं. वहीं लड़की ने भी बताया की उसके मामा और मौसा उसे जान से मरने की धमकी भी दे रहे हैं, जिससे उनकी जान को खतरा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.