ETV Bharat / state

मासिक क्राइम मीटिंग का आयोजन, रंगरा के थानाध्यक्ष महताब खान लगातार तीसरी बार बेस्ट एसएचओ बने

author img

By

Published : Apr 6, 2021, 11:06 AM IST

भागलपुर में एसपी सुशांत कुमार ने मासिक क्राइम मीटिंग में थानाध्यक्षों को शराब तस्करों, शराबियों और फरार अपराधियों के सूची बनाने समेत कई निर्देश दिए. मीटिंग मेें खास तौर पर पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर खास चर्चा की गई.

crime-meeting
crime-meeting

भागलपुर: नवगछियाा पुलिस जिले के एसपी सुशांत कुमार सरोज ने मासिक क्राइम मीटिंग में पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर खास तौर पर चर्चा की और कहा कि पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराना हमारी प्राथमिकता होगी. उन्होने सभी थानों के थानाध्यक्षों को शराब तस्करों और शराबियों पर नजर रखने, स्पीडी ट्रायल चलाकर मामलों का निष्पादन करने के निर्देश दिए. लंबित मामलों का निष्पादन करने. फरार अपराधियों की सूची बनाने और फरार अपराधियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए. इसके अलावा जेल से बाहर निकले अपराधियों पर नजर रखने धारा 109 और 110 के तहत कार्रवाई करने नियमित तौर पर मास्क चेकिंग अभियान चलाने समेत कई निर्देश थानाध्यक्षों को दिए.

ये भी पढ़ें : भागलपुर में बिना मिट्टी के घास उगाएगा BAU सबौर, तैयारी शुरू

थानाध्यक्ष का मिला पुरस्कार
एसपी सुशांत कुमार सरोज नेे रंगरा के थानाध्यक्ष महताब खान को बेस्ट थानाध्यक्ष का पुरस्कार दिया. महताब खान को लगातार तीसरी बार सर्वश्रेष्ठ थानाध्यक्ष का पुरस्कार मिला है.

थानाध्यक्ष का मिला पुरस्कार
थानाध्यक्ष का मिला पुरस्कार

'महताब खान का गिरफ्तारी कांडों का त्वरित निष्पादन विधि व्यवस्था सधारण, मास्क और वाहन चेकिंग अभियान गश्ती अभियान में पुलिस जिले में सबसे अच्छा प्रदर्शन रहा है. मुख्य रूप से पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण रुप से संपन्न कराना हमारी प्राथमिकता है': सुशांत कुमार सरोज, नवगछिया एसपी

'वरीय पदाधिकारियों के दिशा निर्देश के साथ उनकी पूरी टीम का सहयोग मिल रहा है. इस कारण भी वो अच्छा कर पा रहे हैं आगे और अच्छा करने के लिए वो खास रणनीति पर काम कर रहे हैं: महताब खान, रंगरा थानाध्यक्ष

ये भी पढ़ें : भागलपुर में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन, इंटर साइंस जिला टॉपर को किया गया सम्मानित

चार सिपाही पुरस्कृत
एसपी ने विक्रमशिला सेतु पर जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए जाह्नवी चौक पिकेट पर तैनात चार सिपाही संजय पाल, राजेश पाल, चंदन कुमार और अजीत कुमार के बेहतरीन काम करने पर उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.