महज डेढ़ महीने में ही तेजस्वी की गाइडलाइन भूले RJD कोटे के मंत्री, विवादों में घिरे मंत्री ललित यादव

author img

By

Published : Sep 13, 2022, 9:53 AM IST

Updated : Sep 13, 2022, 12:40 PM IST

PHED Minister Lalit Yadav

बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने आरजेडी कोटे के मंत्रियों के लिए एक गाइडलाइन जारी की थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि ऐसा कोई काम ना करें, जिससे उनके नेता कोई विवाद में घिरे. लेकिन महज डेढ़ महीने में ही तेजस्वी यादव के निर्देश और आग्रह को उनके ही मंत्री भूल गए और गाइडलाइन की खिल्ली उड़ा दी.

भागलपुरः बिहार के डिप्टी सीएम की कुर्सी संभालने के बाद से तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav Advice To RJD Ministers) ने अपनी पार्टी यानी राजद के कोटे से मंत्री बने विधायकों और विधान पार्षदों के लिए एक गाइडलाइन जारी की थी. तेजस्वी ने अपने मंत्रियों को कुछ नसीहत भी दी थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि किसी से कोई उपहार ना लें, किसी को पैर ना छूने दें और महंगी गाड़ी ना खरीदें. लेकिन तेजस्वी की इस गाइडलाइन का असर पीएचईडी मंत्री ललित यादव (PHED Minister Lalit Yadav) पर नहीं हुआ. मंत्री जी महज डेढ़ महीने में अपने पार्टी के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के निर्देश और आग्रह को भूल गए और उन्होंने कार्यकर्ताओं से कॉपी कलम किताब के स्थान पर फूलों का गुलदस्ता लिया और कार्यकर्ताओं से पांव भी छुलवाया. दरअसल, मंत्री ललित यादव एक दिवसीय दौरे पर कहलगांव पहुंचे थे, जहां उन्होंने तेजस्वी यादव के निर्देश को फेल साबित कर दिया.

ये भी पढ़ें- नई गाड़ी नहीं खरीदें.. किसी को पांव नहीं छूने दें.. RJD कोटे के मंत्रियों को तेजस्वी यादव की सलाह

कई विवादों में घिरे आरजेडी नेताः दरअसल बिहार में महागठबंधन के मंत्री लगातार आपराधिक मामलों से लेकर मंत्री के प्रोटोकॉल को तोड़ने को लेकर विपक्ष के निशाने पर हैं. पिछले दिनों ही तेजस्वी के बड़े भाई और बिहार सरकार में मंत्री तेजप्रताप यादव विभाग की एक बैठक में अपने जीजा शैलेश कुमार के साथ दिखे थे, जिसके बाद से विपक्ष नीतीश सरकार पर लगातार हमलावर है. वर्तमान में लेसी सिंह और बीमा भारती का भी मामला गरम है. इन तमाम विवादों से बचने के लिए ही तेजस्वी ने अपने नेताओं के लिए गाइडलाइन जारी की थी. तेजस्वी ने इसमें सारी चीजों का उल्लेख किया था, जिससे किसी भी तरह से उनकी या फिर सरकार की आलोचना न हो.

ये भी पढ़ें- बिहार के कानून मंत्री पर अपहरण का केस, जिस दिन सरेंडर करना था उसी दिन ली शपथ

तेजस्वी यादव की नसीहत: तेजस्वी यादव ने जारी गाइडलाइन में आरजेडी कोटे के मंत्रियों को कहा था कि कोई मंत्री विभाग में अपने लिए नई गाड़ी नहीं खरीदेगा. साथ ही तेजस्वी ने ये भी कहा था कि गुलदस्ता आदान-प्रदान की जगह किताब-कलम के आदान-प्रदान को बढ़ावा दिया जाए. इसके साथ ही उन्होंने अपने मंत्रियों को साफ साफ कहा है कि कोई भी उम्र में बड़े कार्यकर्ता, समर्थक या किसी भी व्यक्ति को पांव छूने नहीं दिया जाएगा. शिष्टाचार और अभिवादन के लिए हाथ जोड़कर प्रणाम, नमस्ते और आदाब की परंपरा को सभी बढ़ावा देंगे.

सोशल मीडिया पर प्रचार का निर्देश: इसके अलावा तेजस्वी ने सभी को ये भी नसीहत दी थी कि जनता से सौम्य और शालीनता के साथ व्यवहार करें. सभी जाति धर्म और गरीबों की समस्याओं को सुनें और फौरन उसका निदान करने की पहल करें. सभी को पूरी ईमानदारी और पारदर्शिता से काम करना है. साथ ही तेजस्वी ने मंत्रियों को कहा है कि काम टालना नहीं है बल्कि जल्द से जल्द करना है. जल्द काम करने की कार्यशैली को बढ़ावा दें. मंत्रियों को तेजस्वी ने यह भी कहा है कि जो भी विकास कार्य किए जा रहे हैं उसकी जानकारी सोशल मीडिया पर भी दें ताकि लोगों को भी सच्चाई का पता चल सके.

पढ़ें- तेजप्रताप की विभागीय बैठक में शामिल हुए लालू के दामाद, BJP ने लालू परिवार पर कसा तंज

Last Updated :Sep 13, 2022, 12:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.