भागलपुर में 100 घंटे के अंदर दूसरी बड़ी वारदात, अब जमीन कारोबारी बना अपराधियों का निशाना

author img

By

Published : Sep 19, 2022, 8:43 PM IST

Updated : Sep 19, 2022, 10:08 PM IST

भागलपुर में जमीन कारोबारी की गोली मारकर हत्या

भागलपुर में अज्ञात बदमाशों ने जमीन कारोबारी की गोली मारकर हत्या (Land Trader Shot Dead In Bhagalpur) कर दी. चार दिन में यह हत्या का दूसरा मामला है. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी गयी है. पढ़ें पूरी खबर....

भागलपुर: बिहार के भागलपुर में हत्या (Murder In Bhagalpur) की एक बड़ी घटना सामने आई है. यहां बदमाशों ने जमीन कारोबारी पर गोलियों की बौछार कर मौत के घाट (Land Trader Murdered In Bhagalpur) उतार दिया. मामला बबरगंज थाना क्षेत्र के कुतुबगंज रोड स्थित दीपक मेडिकल हाल के समीप का है. मृतक की पहचान अमरेंद्र सिंह के रूप में हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी. फिलहाल मामले की जांच चल रही है.

यह भी पढ़ें: Murder in Saharsa: जमीन विवाद में बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या

रंगदारी नहीं देने पर हत्या का आरोप: जानकारी के अनुसार मृतक जमीन कारोबारी अमरिंदर सिंह बबररगंज थाना क्षेत्र के कुतुबगंज का निवासी था, जो जमीन की खरीद-ब्रिकी का व्यवसाय करता था. मृतक का पुत्र मानस सिंह ने आरोप लगाया कि उसके पिता का करकु यादव नाम के व्यक्ति से विवाद चल रहा था. करकु यादव ने उसके पिता से रंगदारी की मांग की थी. इस मामले की शिकायत थाने में की गयी थी. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को बॉन्ड भरवाकर रिहा कर दिया.

यह भी पढ़ें: बिहार के सुपौल में सड़क किनारे मिला 4 युवकों का शव, हत्या की आशंका पर गांव में तनाव

चार दिन पहले सिल्क व्यवसायी की हत्या: बता दें कि चार दिन पहले सिल्क व्यवसायी अफजल को भी बदमाशों ने गोलियों से छलनी कर मौत के घाट उतार दिया था. इस मामले में अभी जांच चल ही रही थी कि जमीन कारोबारी को गोली मार दी गयी. पिछल चार दिनों में हुई दो हत्याओं से जिला में तनाव का माहौल है. लोग पुलिस की कार्यशैली को लेकर भी सवाल उठा रहे हैं. हालांकि पुलिस का कहना है कि हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

"मेरे पिताजी को करकु यादव और उनका दो भगिना उमा यादव और सतीश यादव ने मौत के घाट उतारा है. कुछ दिन पहले करकु यादव ने मेरे घर पर गोली चलाया था और रंगदारी भी मांगी थी. हमलोगों ने इसको लेकर थाने में केस दर्ज कराया था. पुलिस ने करकु यादव को पकड़ कर थाने तो लाई थी लेकिन कुछ ही देर में उसे बॉन्ड भरा कर छोड़ दिया गया" - मानस सिंह, मृतक का पुत्र

Last Updated :Sep 19, 2022, 10:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.