ETV Bharat / state

भागलपुर: भूमि विभाग की हुई बैठक, मंत्री बोले- भूमि विवाद करेंगे कम

author img

By

Published : Sep 21, 2019, 12:00 AM IST

राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामनारायण मंडल ने कहा कि भूमि विवाद के कारण अधिक मुकदमे होते हैं. उसे कम करने के लिए विभाग पूरी ताकत और क्षमता से लगा हुआ है.

भूमि विभाग की हुई बैठक

भागलपुर: जिले के डीआरडीए सभागार में शुक्रवार को राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामनारायण मंडल ने अपने विभाग की प्रमंडलीय स्तरीय बैठक की. इसमें विभाग के कार्यों की समीक्षा की गई. जिसमें राजस्व विभाग के प्रधान सचिव सह अपर मुख्य सचिव विवेक कुमार, प्रमंडलीय आयुक्त वंदना किनी और बांका के जिलाधिकारी शामिल हुए.

'दस दिनों के अंदर दिखने लगेंगे काम'
बैठक में ऑनलाइन मोटेशन, दाखिल खारिज, जमीन लगान, जमीन सर्वेक्षण, भूमि अधिग्रहण, जमीन अभिलेखों का अपडेशन, भूमि हस्तांतरण, बंदोबस्ती जल निकास, अतिक्रमण सेवांत लाभ समेत विभिन्न कामों की समीक्षा की गई. राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामनारायण मंडल ने बैठक में सभी अधिकारियों को समय से कार्य को निष्पादन करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि दस दिनों के अंदर काम दिखने लगेंगे. साथ ही, मंत्री ने यह भी कहा कि यह विभाग आम जनों से जुड़ा हुआ है. ऐसे में लोगों को परेशानी कम हो इसको लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं.

बैठक में विभाग के कार्यों के लेकर हुई समीक्षा

भूमि विवाद होगा कम
राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री ने कहा कि भूमि विवाद के कारण अधिक मुकदमे होते हैं. उसे कम करने के लिए विभाग पूरी ताकत और क्षमता से लगा हुआ है. इसको लेकर मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में हमारे विभाग की बैठक भी लगातार हो रही है. साथ ही, कार्य भी आगे बढ़ रहा है. उन्होंने अधिकारियों से भी कहा है कि उन्हें काम करने में जो असुविधा हो रही है वो सुविधाओं के अभाव कारण हो रही हैं. उसे भी जल्द दूर कर दिया जाएगा. बैठक में पदाधिकारियों के सामने अफसरों ने विभिन्न समस्याओं को रखा.

Intro:राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामनारायण मंडल ने अपने विभाग की प्रमंडलीय स्तरीय समीक्षात्मक बैठक भागलपुर के डीआरडीए सभागार में की । बैठक में राजस्व विभाग के प्रधान सचिव सह अपर मुख्य सचिव विवेक कुमार , प्रमंडलीय आयुक्त वंदना किनी ,भागलपुर और बांका के जिलाधिकारी शामिल हुए ।
बैठक में ऑनलाइन मोटेशन ,दाखिल खारिज , भू लगान , भू सर्वेक्षण ,भूमि अधिग्रहण ,भू अभिलेखों का अपडेशन ,भूमि हस्तांतरण ,बंदोबस्ती जल निकास ,अतिक्रमण सेवांत लाभ समेत विभिन्न कामों की समीक्षा की गई । मंत्री ने बैठक में सभी अधिकारी को ससमय कार्य को निष्पादन करने का निर्देश दिया । और कहा कि 10 दिन के अंदर काम दिखाई देने लगेंगे । मंत्री ने कहा कि यह विभाग आम जनों से जुड़ा हुआ है लोगों को परेशानी कम हो उसको लेकर अधिकारी को निर्देश दिया गया है ।

बैठक में राज्य स्तरीय पदाधिकारी के सामने अफसरों ने विभिन्न समस्याओं को रखा । बैठक में एडीएम ,जिला भू अर्जन अधिकारी ,जिले के सभी डीसीएलआर ,जिला अभिलेखागार के प्रभारी पदाधिकारी ,प्रभारी सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी और सभी सीओ शामिल हुए ।


राज्य स्तरीय पदाधिकारी जिले के डीसीएलआर सीईओ प्रभारी सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी शामिल हुए ।


Body:मंत्री रामनारायण मंडल ने कहा कि हमने आज अपने विभाग की काम में तेजी लाने को लेकर समीक्षा बैठक की है और अधिकारी को लोगों की समस्या को प्राथमिकता के साथ हल करने का निर्देश दिया । उन्होंने कहा कि आने वाले 30 तारीख को काम दिखाई देने लगेगा । यह विभाग आम लोगों से जुड़ा हुआ है ,आम जनों को परेशानी कम हो उसको लेकर अधिकारी को निर्देशित किया गया है । मंत्री ने कहा कि भूमि विवाद के कारण अधिक मुकदमे होते हैं ,उसे कम करने के लिए विभाग पूरी ताकत से लगा हुआ है । भूमि विवाद समाप्त तुरंत नहीं हो जाएगा लेकिन उस दिशा में हमारी पूरी टीम पूरी ताकत से और क्षमता से लगी हुई है । कहा कि इसको लेकर मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में हमारे विभाग की बैठक भी लगातार हो रही है और कार्य भी आगे बढ़ रहा है । उन्होंने अधिकारी से भी कहा है कि उन्हें काम करने में जो असुविधा हो रही है जो सुविधाओं का अभाव है उसे भी जल्द दूर कर दिया जाएगा ।


Conclusion:visual
byte - रामनारायण मंडल ( भूमी एवं राजस्व मंत्री)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.