ETV Bharat / state

Sawan 2023: सुल्तानगंज गंगा घाट पहुंचे गुणवंत जोशी, शहीद जवानों के लिए गुजरात के सोमनाथ में चढ़ाएंगे जल

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 26, 2023, 2:57 PM IST

सुल्तानगंज गंगा घाट पर झारखंड के कांवरिया
सुल्तानगंज गंगा घाट पर झारखंड के कांवरिया

भागलपुर के सुल्तानगंज गंगा घाट पर जल लेने के लिए कांवरियों की भीड़ उमड़ रही है. इसी कड़ी में झारखंड के कांवरिया गुणवंत जोशी भी शहीदों के लिए सुल्तानगंज से गंगा जल लेकर कई तीर्थ स्थान पर जल चढ़ाते हुए गुजरात के सोमनाथ लिए रवाना हो गए हैं. आगे पढ़ें पूरी खबर...

झारखंड के कांवरिया गुणवंत जोशी

भागलपुर: सावन माह की आखिरी सोमवारी को लेकर शिव भक्तों में खुशी का माहौल है. इसी कड़ी में भागलपुर के सुलतानगंज के अजगैबीनाथ धाम में एक खास कांवरिया पहुंचे हैं. धनबाद के रहने वाले गुणवंत जोशी भारत के वीर शहीद जवानों के लिए गंगोत्री से पैदल चलकर अजगैबीनाथ धाम पहुंचे हैं. वो उत्तर वाहनी गंगा से जल लेकर देवघर, बासुकीनाथ, धनबाद, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, तमाचड गामा, जगन्नाथधाम, सोमनाथ, द्वारका, गुजरात तक पैदल यात्रा कर रहे हैं.

पढ़ें-Gaya News: रुक्मिणी हरण के दौरान इस स्थान पर अज्ञातवास में आए थे श्री कृष्ण, द्वापर युग में भगवान श्री कृष्ण ने किया था स्थापित

पैदल यात्रा से वीर शहीदों को श्रद्धांजलि: इस दौरान धनबाद के रहने वाले कांवरिया गुणवंत जोशी ने बताया कि उनकी यह पैदल कांवर यात्रा दूसरी बार है. यह भारत के वीर शहीदों के श्रद्धांजलि के लिए गंगोत्री से पैदल चलकर शुरू की गई है. अजगैबीनाथ धाम पहुंचकर उत्तर वाहनी गंगा जल लेकर देवघर, बासुकीनाथ, धनबाद, महाराष्ट्र, जगन्नाथधाम, सोमनाथ, द्वारका, गुजरात तक जाएंगे. वो ये पैदलयात्रा दो माह में तय करते है. वो अजगैबिनाथ धाम से सोमनाथ, गुजरात के लिए बोल बम, हर हर महादेव के नारों के साथ रवाना हुए.

"मेरी दूसरी बार यह पैदल कांवर यात्रा है. यह भारत के वीर शहीदों के श्रद्धांजलि के लिए गंगोत्री से पैदल चलकर शुरू की गई है. इस दौरान मैं उत्तर वाहनी गंगा से जल लेकर देवघर, बासुकीनाथ, धनबाद, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, तमाचड गामा, जय जागनाथधाम, सोमनाथ, द्वारका, गुजरात तक पैदल यात्रा कर रहा हूं."- गुणवंत जोशी, कांवरिया

2 महीने का सावन: बता दें कि इस बार का जो श्रावण मास है वो काफी खास है. इस बार सावन दो महीने का हैं. इसके पीछे कि कहानी है कि भगवान ब्रह्मा ने प्रहलाद की रक्षा के लिए 2 मास बनाया था. दोमास भगवान विष्णु का मास माना जाता है. इस बार का श्रावण इसलिए भी खास है क्योंकि इस बार भगवान शिव अपने साथ-साथ विष्णु जी को भी लेकर के आए हैं. इस बार के श्रावण में पुरुषोत्तम मास का योग बना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.