ETV Bharat / state

Bhagalpur News : मंत्री अशोक चौधरी के सामने लगे 'नीतीश कुमार मुर्दाबाद' के नारे, JDU में टूट का खतरा बढ़ा

author img

By

Published : Apr 10, 2023, 7:36 AM IST

भागलपुर में भीम चौपाल के दौरान मंत्री अशोक चौधरी के सामने जदयू के नए और पुराने कार्यकर्ताओं के बीच विवाद हो गया. इस बीच नीतीश कुमार मुर्दाबाद के नारे भी लगाए गए. हालांकि वहां मौजूद लोगों ने दोनों पक्ष को समझाने की कोशिश की लेकिन नए जिलाध्यक्ष को लेकर पुराने लोगों में नारजगी ऐसी थी कि वो कुछ भी सुनने के लिए तैयार नहीं थे.

मंत्री अशोक चौधरी के सामने नीतीश कुमार मुर्दाबाद के नारे
मंत्री अशोक चौधरी के सामने नीतीश कुमार मुर्दाबाद के नारे

भागलपुर में कार्यकर्ताओं ने लगाए नीतीश कुमार मुर्दाबाद के नारे

भागलपुरः बिहार के भागलपुर जिला के कहलगांव में भीम चौपाल के दौरान बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी के सामने जदयू के दो गुटों के बीच विवाद हो गया. विवाद के दौरान कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुर्दाबाद के नारे भी लगाए. विवाद बढ़ता देख बीच-बचाव करने जदयू के कई बड़े नेता सामने आए लेकिन मामला शांत नहीं हुआ, तब मंत्री अशोक चौधरी के सुरक्षाकर्मियों ने हंगामा कर रहे कार्यकर्ताओं को शांत कराया.

ये भी पढ़ेंः Bhagalpur News : इंटेक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष बने इंजीनियर रवि, कार्यकर्ताओं ने दी शुभकामनाएं

काफी देर तक चला हंगामाः दरअसल बताया जदयू के पुराने कार्यकर्ता को दरकिनार कर कांग्रेस से जदयू में आए कार्यकर्ताओं को पार्टी ने विभिन्न पदों पर मनोनीत किया है, जिससे नाराज होकर पुराने जदयू कार्यकर्ताओं ने मंत्री अशोक चौधरी के सामने ही हंगामा खड़ा कर दिया. हंगामा के दौरान जदयू कार्यकर्ताओं ने मंच पर चढ़कर जदयू के प्रदेश महासचिव शोभा नंद मुकेश, जिलाध्यक्ष बिपिन बिहारी और सीएम नीतीश के खिलाफ नारेबाजी की. करीब 15- 20 मिनट तक स्थिति असामान्य रही.

जिलाध्यक्ष को लेकर हुआ विवादः विवाद बढ़ता देख बीच-बचाव करने जदयू के कई बड़े नेता सामने आकर मामले को शांत कराने की कोशिश की, लेकिन मामला शांत नहीं हुआ. जेडीयू के पूर्व जिलाअध्यक्ष राकेश कुमार यादव ने बताया कि जिलाध्यक्ष बिपिन बिहारी इलाके के लोगों के लिए कुछ नहीं करते हैं. पुराने कार्यकर्ताओं की बात नहीं सुनी जाती. हमारी बातों को दरकिनार किया जाता है.

"ये लोग उलटा कर रहे हैं, दूसरे लोकसभा क्षेत्र के अध्यक्ष यहां के जिलाअध्यक्ष बने और यहां कोई नहीं है अध्यक्ष अचानक पुराने आदमी को हटाकर नए लोगों को अध्यक्ष बना दिया, जो नया-नया पार्टी में आया है. महीना दो महीना भी काम नहीं किया है उसको जिलाअध्यक्ष बना दिया. पुराना कार्यकर्ता कुछ नहीं है. सबको सम्मान दिजीए, सबको लेकर चलिए"- राकेश कुमार यादव, पूर्व जिलाअध्यक्ष

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.