ETV Bharat / state

नवगछिया में पति ने ससुराल पहुंचकर पत्नी को मारी गोली, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

author img

By

Published : Nov 11, 2021, 10:08 PM IST

Updated : Nov 11, 2021, 10:52 PM IST

भागलपुर जिले के नवगछिया थाना इलाके में पति ने ससुराल पहुंचकर अपनी पत्नी को गोली मार दी. दोनों को कई दिनों से विवाद चल रहा था. पढ़ें पूरी खबर...

पत्नी को मारी गोली
पत्नी को मारी गोली

भागलपुर : बिहार के भागलपुर (Crime In Bhagalpur) जिले के नवगछिया थाना क्षेत्र में पति ने अपनी पत्नी को ( Man Shot Wife In Bhagalpur) गोली मार दी. जिसके बाद गंभीर हालत में नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में भर्ती करवाया, वहां से बेहतर इलाज के लिए भागलपुर अस्पताल रेफर किया गया. जहां डॉक्टरों ने घायल महिला को पीएमसीएच ( PMCH ) पटना रेफर कर दिया. हालांकि परिजनों ने निजी अस्पताल में महिला को भर्ती कराया है.

इसे भी पढ़ें : पूर्णिया में 5 लाख का गांजा बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार

घायल महिला के पिता दिनेश मंडल ने पुलिस को बताया कि 20 दिन पहले मेरी बेटी मायके आई थी. घाट से छठ पूजा कर घर आई ही थी कि दमाद ब्रह्मचारी राय ने गोली मारकर फरार हो गये. जिसके बाद उसे इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भर्ती करवाया. वहां से बेहतर इलाज के लिए भागलपुर अस्पताल रेफर किया गया, जहांघायल को पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया. हालांकि महिला के परिजननिजी क्लिनिक में उसका इलाज करवा रहे हैं.

पिता ने बताया कि 10 वर्ष पूर्व मेरी पुत्री की शादी प्रताप नगर कदवा निवासी ब्रह्मचारी राय से हुई थी. ब्रह्मचारी राय बहुत से लोगों से कर्ज ले लिया था. वे लोग बराबर पैसा मांगने आते थे. इससे परेशान होकर मेरी बेटी ने अपनी बड़ी बहन से पैसे लेकर दमाद को दिये थे, लेकिन जब पैसे वापस करने को कहा तब मारपीट करने लगा. इससे अजीज होकर मेरी पुत्री मायके आ गई थी.

मेरी पुत्री छठ पूजा करने के लिए कोसी नदी के घाट पर गई थी. वहां से आते समय दामाद ने उसे देख लिया था. घाट से ही उसका पिछा कर रहे थे. मेरे घर पर आकर दमाद ने मेरी बेटी को गोली मारकर फरार हो गया. ब्रह्मचारी राय का अपने भाभी के साथ अवैध संबंध था. वह मेरी पुत्री को अपने पास रखना नहीं चाहता था. वह बार-बार प्रताड़ित करता था.

वहीं इस मामले में मायके वालों ने पति, ससुर लूखो राय, सास, समेत कई लोगों को नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. नवगछिया थानाध्यक्ष भारतभूषण ने कहा कि नवगछिया थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है.

ये भी पढ़ें- बंगाल से बिहार धड़ल्ले से लाई जा रही शराब, वाहन चेकिंग के दौरान तस्करी की खुली पोल

Last Updated :Nov 11, 2021, 10:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.