ETV Bharat / state

भागलपुर में लगी भीषण आग, आसमान छू रही लपटें, देखें VIDEO

author img

By

Published : Nov 17, 2022, 1:18 PM IST

Updated : Nov 17, 2022, 1:29 PM IST

भागलपुर में हसनगंज मुहल्ले के वार्ड नंबर 45 में भीषण आग (fire in Bhagalpur) लग गई. हरिजन टोला में लगी आग से आसमान पूरा धुएं से पट गया. घर से ऊंची ऊंची लपटें उठ रहीं थी. इस आग का रूप काफी विकराल है, इसने अबतक कई घरों को अपनी चपेट में ले लिया है.

भागलपुर में लगी भीषण आग
भागलपुर में लगी भीषण आग

भागलपुर: बिहरा के भागलपुर के वार्ड नंबर 45 में भीषण आग (Fierce fire in ward number 45 of Bhagalpur) लग गई है. जिसके चपेट में कई घर आ गए हैं. आग इतनी भयंकर है कि पूरे इलाके में कोहराम मच गया है. लोग अपने घर से पानी लेकर आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं सूचना पर आई दमकल की गाड़ी को आग बुझाने में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है.

पढ़ें-पटना के सिपारा में IOC की पाइपलाइन में लगी भीषण आग, इलाके में अफरा-तफरी का माहौल

हसनगंज में लगी भीषण आग: भागलपुर हसनगंज के वार्ड नंबर 45 के हरिजन टोला में भीषण आग (Fierce fire in Harijan Tola) लगी है. इस आग का रूप काफी विकराल है, इसने अबतक कई घरों को अपनी चपेट में ले लिया है. बता दें कि हसनगंज हरिजन टोला वार्ड नंबर 45 के डीलर राजेंद्र शाह के गोदाम में भारी मात्रा में डीजल और केरोसीन रखी हुई थी, जिसमें किसी तरह आग लग गई. आग से इसके आसपास इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया है. लोग अपने-अपने घरों को छोड़कर भागते दिख रहे हैं.

ज्वलनशील तेल की वजह से लगी आग: ग्रामीणों का कहना है कि डीलर राजेंद्र शाह केरोसिन के अलावा अवैध तरीके से पेट्रोल डीजल का भी व्यापार किया करता है. अति ज्वलनशील तेल विक्रेता के घर आग लगने से भारी मात्रा में नुकसान हुआ है. आसपास के लोग भी इस भीषण आग से काफी भयभीत दिख रहे हैं. लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है तत्काल आग पर काबू पाने के लिए अग्निशमन दल की पूरी टीम पहुंच गई है. आग बुझाने का कार्य लगातार चल रहा है. आग इतनी भयानक है कि अग्निशमन बल को भी काफी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है. फिलहाल आग पर काबू नहीं पाया गया है और वार्ड नंबर 45 के लोग काफी डरे सहमे हैं.

पढ़ें-बगहा: बाजार समिति के गोदाम में भीषण आग, वन विभाग ने रखी थी लकड़ियां

Last Updated :Nov 17, 2022, 1:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.