भागलपुर: गोपालपुर PHC की ANM ने प्रभारी डॉक्टर पर लगाया गाली देने का आरोप

author img

By

Published : Sep 18, 2021, 11:14 AM IST

ANM Sulekha kumari

भागलपुर जिले के गोपालपुर पीएचसी की एएनएम सुलेखा ने प्रभारी डॉक्टर के खिलाफ एससी/एसटी थाना में केस दर्ज कराया है. उन्होंने डॉक्टर पर जाति सूचक गाली देने का आरोप लगाया है. पढ़ें पूरी खबर...

भागलपुर: बिहार के भागलपुर (Bhagalpur) जिले के गोपालपुर पीएचसी (Gopalpur PHC) की एएनएम सुलेखा कुमारी ने चिकित्सा प्रभारी डॉ सुधांशु पर जाति सूचक गाली देने का आरोप लगाया है. उन्होंने इस संबंध में अनुसूचित जाति/जनजाति थाना नवगछिया में आवेदन दिया है, जिसके आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है.

यह भी पढ़ें- खतरे में है भागलपुर में रेल लाइनों की सुरक्षा, पुलिस बेपरवाह

सुलेखा कुमारी ने अपने आवेदन में बताया है कि वह पिछले कई साल से पीएचसी में काम कर रहीं हैं. अभी रतनगंज के सुकटिया बाजार स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य सेवा से संबंधित काम कर रहीं हैं. उन्हें वेतन नहीं मिल रहा है. इसके लिए उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से लेकर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तक को आवेदन दिया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.'

देखें वीडियो

सुलेखा कुमारी ने कहा, 'विभाग से पत्र आता है तो चिकित्सा प्रभारी रख लेते हैं. मुझे जानकारी नहीं देते. जब मैं वेतन के बारे में पूछने जाती हूं तो वह जाति सूचक गाली देकर निकाल देते हैं. कहते हैं कि जब तक तुम हर एक बात नहीं मानोगी तुम्हारा कोई काम नहीं होगा. तुम्हें नौकरी से भी हाथ धोना पड़ेगा. अब स्थिति यह हो गई है कि मैं पूरी तरह से लाचार और विवश हूं.'

"वेतन नहीं मिलने की शिकायत मैंने प्रभारी से लेकर सिविल सर्जन, डीएम, शिकायत निवारण भागलपुर, पटना निदेशालय, मंत्री मंगल पांडेय और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तक को की. इस संबंध में जो भी पत्र आता है उसे प्रभारी अपने पास रख लेते हैं. अगर इनकी इच्छा होती है तो कहते हैं कि एक महीने का वेतन बना दो. बारह महीने में से एक महीने का वेतन मिलेगा तो मैं कैसे गुजारा करूंगी."- सुलेखा कुमारी, एएनएम, गोपालपुर पीएचसी

इस संबंध में गोपालपुर पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुधांशु ने कहा कि यह सब संयंत्र के माध्यम से मुझे फंसाने और गोपालपुर पीएससी से हटाने की चाल है. आवेदन के आलोक में थाना प्रभारी ने बताया कि इसकी जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें- पहले पत्नी पर चाकू से किया वार फिर खुद जहर खाकर दे दी जान, जानिए आखिर क्यों?

नोट- महिलाएं किसी भी सहायता के लिए इन फोन नंबरों पर संपर्क कर सकती हैं. महिला हेल्पलाइन नंबर- 181, 18003456247, 0612-2320047 / 221431, 9304264570

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.