ETV Bharat / state

उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने की भागलपुर स्मार्ट सिटी के विकास योजनाओं की समीक्षा

author img

By

Published : Jul 23, 2021, 3:38 AM IST

Updated : Jul 23, 2021, 7:08 AM IST

बिहार के उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद (Deputy CM Tar Kishore Prasad) ने गुरुवार को भागलपुर (Bhagalpur) में स्मार्ट सिटी की विकास योजनाओं की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कई दिशा निर्देश भी दिए. बता दें कि उपमुख्यमंत्री भागलपुर के दो दिवसीय दौर पर हैं. पढ़ें पूरी खबर...

उप मुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद
उप मुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद

भागलपुर: बिहार सरकार (Bihar Government) के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद (Deputy CM Tar Kishore Prasad) दो दिवसीय दौरे पर भागलपुर (Bhagalpur) में हैं. अपने दौरे के दौरान उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद भागलपुर के कुप्पाघाट गए. जहां उन्होंने पूजा अर्चना की साथ ही वे भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज (Jawaharlal Nehru Medical College) में रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया. उसके बाद उन्होंने समीक्षा भवन में चल रहे स्मार्ट सिटी की विकास कार्यों की समीक्षा की.

ये भी पढ़ें:VIDEO: डिप्टी सीएम तारकिशोर के आते ही 'सुल्तान' अड़क कर सड़क पर भड़क गया

समीक्षा के बाद उपमुख्यमंत्री ने अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए. बता दें कि भागलपुर नगर निगम क्षेत्र में चल रहे विकास योजनाओं और स्मार्ट सिटी परियोजना का चल रहे कार्यों की समीक्षा को लेकर नगर निगम सभागार में बिहार के उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया था.

बैठक में सांसद अजय मंडल, विधायक अजीत शर्मा, पवन यादव, ललन पासवान, एमएलसी एन.के यादव, महापौर सीमा शाह, जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, उप महापौर राजेश वर्मा, नगर आयुक्त प्रफुल्ल चंद्र यादव, पूर्व उप महापौर डॉ प्रीति शेखर सहित बुडको और नगर निगम के अधिकारी मौजूद थे.

देखें ये वीडियो

बैठक के दौरान जनप्रतिनिधियों ने नगर निगम के अधिकारियों के द्वारा उचित सम्मान नहीं दिए जाने, विकास योजनाओं की फाइलों को महीनों तक दबाए रखने, नगर निगम को डंपिंग ग्राउंड होने के बावजूद एप्रोच पथ नहीं रहने के कारण कूड़ा को नगर निगम प्रशासन के द्वारा जहां-तहां गिराए जाने, नगर निगम क्षेत्र में कूड़ा का नियमित उठाव नहीं होने सहित कई मामलों की शिकायत उपमुख्यमंत्री से की.

ये भी पढ़ें:मंत्री संजय झा ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का किया निरीक्षण, बोले- 'पूरी तरह अलर्ट है विभाग'

बैठक में उपमुख्यमंत्री ने बुडको के अधिकारियों और नगर निगम के सिटी मैनेजर रवीश चंद्र वर्मा को जमकर फटकार लगाई और जिलाधिकारी को नगर निगम के विकास की योजनाओं के कार्य को अपने स्तर से देखने की बात कही. इसके बाद उपमुख्यमंत्री सैंडिस कंपाउंड मैदान पहुंचकर स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत चल रहे कार्यों का जायजा लिया. इसके साथ ही उपमुख्यमंत्री ने परियोजना के अधिकारियों को विकास कार्यों को शीघ्र ही कराए जाने का दिशानिर्देश भी दिया.

Last Updated :Jul 23, 2021, 7:08 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.