ETV Bharat / state

Video: अजगैविनाथ गंगा तट पर श्रद्धालुओं ने लगायी आस्था की डुबकी, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

author img

By

Published : Aug 9, 2021, 2:57 PM IST

भागलपुर जिले के गंगा घाट (Crowed At Ganga Ghat) पर शिव भक्तों की भीड़ देखी गई. भक्त गंगा में डुबकी लगाकर जलाभिषेक करने पहुंचे. भक्त कोरोना के खौफ को नजरअंदाज कर सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाते हुए देखे गए.

भक्तों की भीड़
भक्तों की भीड़

भागलपुर: बिहार के भागलपुर (Bhagalpur) जिले में सावन के तीसरे सोमवार के दिन गंगा घाट पर भारी भीड़ देखी गई. इस दौरान भक्त गंगा घाट पर सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाते हुए नजर आए. शिव भक्त गंगा स्नान कर जल भरकर अजगैविनाथ मंदिर (Ajgaivinath Temple) के बाहर से ही बाबा भोलेनाथ का जयकारा लगाते हुए देखे गए.

इसे भी पढ़ें: Muzaffarpur News: मंदिर से चोरी हुई 150 साल पुरानी अष्टधातु की मूर्ति खेत से मिली

सावन के तीसरे सोमवार के दिन सुल्तानगंज के अजगैविनाथ गंगा तट पर शिवभक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. पुलिसकर्मियों के माध्यम से लाख समझाने के बावजूद भी शिव भक्त गंगा में स्नान कर सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाते नजर आए. कांवरिया भी गंगा में स्नान कर मंदिर के बाहर से ही बाबा भोलेनाथ का जयकारा लगाते हुए नजर आए.

देखें रिपोर्ट.

ये भी पढ़ें: कोरोना संक्रमण के कारण बंद हैं विश्व प्रसिद्ध बाबा हरिहर नाथ मंदिर के कपाट, भक्तों में मायूसी

बता दें कि गंगा घाट पर पुलिस बल की तैनाती कि गई है. जिससे कोरोना गाइडलाइन का पालन काराया जा सके. लेकिन भीड़ को देखते ही पुलिस ने भी अपने हाथ खड़े कर लिए. बता दें कि कोरोना के कारण मंदिर में पूजा-अर्चना वर्जित रखा गया है. लेकिन शिव भक्त जबरदस्ती गंगा में स्नान कर रहे हैं.

इस दौरान शिव भक्तों ने कहा कि स्कूल, कोचिंग, मॉल, सिनेमा घर खोलने का आदेश जारी किया गया है, तो मंदिर और मस्जिदों को क्यों नहीं खोला जा रहा है? भक्त ने सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द मंदिर और मस्जिद को भी खोला जाए. जिससे श्रद्धालु मंदिर जाकर विधि-विधान से पूजा कर सकें.

'सुलतानगंज में लाखों कावरियां आते हैं. कावरियां 115 किमी चलकर बाबा बैद्यनाथ को जल चढ़ाते हैं. सरकार के माध्यम से सभी कार्य करने की अनुमति दी गई है, लेकिन मंदिर बंद है. सरकार को जल्द से जल्द व्यवस्था कराकर प्रतिदिन 25,000 कावरियों से जल चढ़ाने की अनुमति देनी चाहिए. मंदिर बंद होने से बहुत से लोग बेरोजगार हो गए हैं. कुछ लोगों की रोजी-रोटी सावन के दौरान लगने वाले मेला पर ही निर्भर है.' -स्थानीय

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.