ETV Bharat / state

Bhagalpur Crime : दरवाजा खोलते ही बदमाशों ने युवक को मारी दो गोली, FSL की टीम तलाश रही वारदात की वजह

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 30, 2023, 6:44 PM IST

बिहार के भागलपुर में युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बदमाशों ने घर में घुसकर गोली मारी है. इस घटना के पीछे असल वजह क्या है पुलिस को सुराग हाथ नहीं लग पाया है. घर वालों को मुताबिक कोई नोंक-झोंक भी नहीं हुई और गोली मार दी गई.

Etv Bharat
Etv Bharat

भागलपुर : बिहार के भागलपुर में अपराधी बेलगाम हो गए हैं. इस मामले में अपराधियों ने दरवाजा खुलवाकर गोली मार दी. वारदात की जानकारी पुलिस को आज सुबह 5 बजे मिली. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घर वालों ने बताया कि कहलगांव थाना क्षेत्र के पूरब टोला में बदमाशों ने पहले घर का दरवाजा खुलवाया फिर दो गोली मारकर उसकी मौके पर ही हत्या कर दी.

ये भी पढ़ें- Teasing with Air Hostess : विमान में यात्री ने की एयरहोस्टेस के साथ छेड़खानी, पटना एयरपोर्ट पर आरोपी गिरफ्तार

घर का दरवाजा खुलवाकर मारी गोली : हत्या के आरोपी कौन हैं इस बारे में अभी पता नहीं चल पाया है. मृतक के रिश्तेदार ने बताया कि मेरे जीजा जी गाड़ी को भाड़े पर लगाने का व्यवसाय किया करते थे. इसी दरमियान मेरे जीजा जी के घर पर दो युवक आए और जैसे ही उन्होंने दरवाजा खोल उन्हें अज्ञात अपराधियों ने लगातार गोली मारी, जिससे वहीं पर वह गिर गए. जैसे ही दीदी पीछे से आईं तब तक वह जमीन पर लहु लुहान होकर गिरे हुए थे. फिर हम लोगों ने मिलकर निजी अस्पताल में उन्हें पहुंचाया. वहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. जबकी किसी से उनकी कोई नोक झोंक नहीं हुई थी.

FSL की टीम कर रही जांच : एक गोली पेट में लगी है जबकि दूसरी गोली कमर में लगी है. वहीं परिजनों ने आनन फानन में नजदीकी अस्पताल में उसे पहुंचाया लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया. परिजनों ने इसकी सूचना कहलगांव थाने को दी, FSL की टीम घटना स्थल पर पहुंच कर जांच में जुट गई है. वहीं दूसरी ओर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. गोली क्यों मारी पुलिस इसको जानने के लिए तकनीकि सहायता भी ले रही है.

''पुलिस के द्वारा कार्रवाई के लिए तकनीकी सहायता ली जा रही है. अन्य बिंदुओं पर अनुसंधान किया जा रहा है. ये घटना कल रात लगभग 11:00 बजे की है जबकि इस घटना की सूचना स्थानीय कहलगांव थाने को सुबह 5:00 बजे दिया गया.''- थानाध्यक्ष, कहलगांव थाना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.