ETV Bharat / state

Bhagalpur Crime News: रंगदारी नहीं देने पर नाबालिग लड़कों ने दुकान के सामने फेंका सुतली बम, CCTV में कैद हुई वारदात

author img

By

Published : Jul 26, 2023, 3:05 PM IST

भागलपुर में नाबिलग ने दुकान के बाहर फेंका सुतली बम
भागलपुर में नाबिलग ने दुकान के बाहर फेंका सुतली बम

भागलपुर में रंगदारी नहीं देने पर नाबालिग लड़कों ने दुकान के बाहर सुतली बम फेंककर दहशत मचा दिया. सीसीटीवी में पूरी वारदात कैद हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. घटना जिले के बबरगंज थाना क्षेत्र की है. पढ़ें पूरी खबर..

भागलपुर: बिहार के भागलपुर जिले के बबरगंज थाना क्षेत्र के कमल नगर कॉलोनी में रंगदारी नहीं देने पर दुकान के सामने नाबालिक लड़कों ने सुतली बम फेंककर दहशत मचाने की कोशिश की. तेज धमाके से आसपास के लोग सहम गये. घटना देर रात की है. दुकान के सामने लगे सीसीटीवी में पूरी वारदात कैद हो गई. लोगों के सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें- Bhagalpur Bomb Blast: भागलपुर के नाथनगर में बम ब्लास्ट, 2 बच्चे घायल

रंगदारी नहीं देने पर दुकान के बाहर फेंका बम: देर रात हुई इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. बम फेंकने वाला हसनगंज का रहने वाला है. उसने राजीव राठौर के मकान में किराए पर चलने वाले कपड़े की दुकान के सामने चबूतरे पर बम फेंका. तेज धमाके की आवाज सुनकर आसपास के दुकानदार वहां मौजूद हो गए. सुतली बम फेंकने के बाद सभी बदमाश मौके से फरार हो गये.

सुतली बम के धमाके से सहमे लोग: स्थानीय निवासी संतोष कुमार ने बताया कि एक नशेड़ी किस्म का नाबालिक लड़का है, वही बम फेंका है. वहीं सूचना मिलते ही मौके पर बबरगंज थाने की पुलिस पहुंच गई और छानबीन शुरू कर दी. पुलिस ने शक के आधार पर दो लोगों को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ करने में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही नाबालिग को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. सुतली बम की आवाज से लोगों के बीच कुछ समय के लिए भय का माहौल व्याप्त हो गया था.

मामले की जांच में जुटी पुलिस: बता दें कि कमल नगर में दुकानदार से रंगदारी मांगने की घटना पहले भी हो चुकी है. आसपास के लोगों का कहना है कि फेकू मियां गैंग से नाबालिग जुड़ा हुआ है. बम फेंकने वाले नाबालिग के बारे में बताया जाता है कि वह फेकू मियां गैंग का सदस्य है. सूत्रों की माने तो उसके संरक्षण में ही है इस तरह की नसेरी लड़कों को इलाके में दुकानदार को भय दिखाकर रंगदारी मांगी जाती रही है. वहीं मौके पर एफएसएल की टीम ने भी जांच की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.