ETV Bharat / state

'राजद ने गठबंधन धर्म का नहीं किया पालन, अकेले दम पर कांग्रेस जीतेगी दोनों सीट'

author img

By

Published : Oct 12, 2021, 7:24 PM IST

बिहार में उपचुनाव को लेकर भागलपुर विधायक अजीत शर्मा ने राजद पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि राजद ने महागठबंधन धर्म का पालन नहीं किया है. उन्होंने दावा किया कि दोनों सीटों पर कांग्रेस भारी मतों से चुनाव जीतेगी.

अजीत शर्मा
अजीत शर्मा

भागलपुर: बिहार में कुशेश्वरस्थान और तारापुर (Tarapur and Kusheshwarsthan) विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है. जिसको लेकर कांग्रेस ने स्टार प्रचारकों के लिस्ट जारी कर दिए हैं. स्टार प्रचारक में 20 कांग्रेस नेता के नाम हैं. जिसमें कांग्रेस के भागलपुर विधायक अजीत शर्मा (Ajit Sharma) का नाम भी है. ऐसे में अजीत शर्मा ने प्रेस से बातचीत में कहा कि राजद ने महागठबंधन धर्म का पालन नहीं किया है. राजद ने गलती की है. कांग्रेस राष्ट्रीय पार्टी है, वह अकेले दम पर भी चुनाव लड़ सकती है. दोनों सीटों पर कांग्रेस के उम्मीदवार भारी मतों से जीत दर्ज करेंगे और यह चुनाव परिणाम आगामी उत्तर प्रदेश में होने वाले चुनाव पर असर भी डालेगा.

इसे भी पढ़ें- उपचुनाव में NDA का ट्रैक रिकॉर्ड नहीं रहा है बेहतर, इस बार RJD-कांग्रेस ने जीत की राह बनाया आसान!

'उपचुनाव में कांग्रेस का मुद्दा रोजगार रहेगा. जिस तरह से 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव प्रचार में कहा था कि दो करोड़ युवकों को रोजगार देंगे. फिर 2020 के चुनाव में उन्होंने 19 लाख युवकों को रोजगार देने का वादा किया था. क्या रोजगार मिला? इसके अलावा 15-15 लाख रुपया गरीबों को देने की बात कही थी. क्या 15 लाख रुपैया मिला? इसके अलावा कोरोना का हाल में सही से इलाज नहीं हुआ, ये भी हमारा मुद्दा होगा.' -अजीत शर्मा, विधायक भागलपुर

देखें वीडियो

उन्होंने कहा कि बिहार के सदन में स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोरोना में ऑक्सीजन की कमी की वजह से किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई. जबकि जगजाहिर है कि ऑक्सीजन के कारण ही बहुत सारे मरीजों की मौत हुई है. मौत को रोकने में बिहार सरकार फेल रही है. इन सब मुद्दों को लेकर जाएंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के एक-एक कार्यकर्ता एक-एक गांव जाकर जनता से मिलकर इन सारी बातों को बताएंगे. जनता को बताएंगे कि भारतीय जनता पार्टी किस तरह से देश विरोधी काम कर रही है. यह देश को बांटने वाली सरकार है.

अजीत शर्मा ने कहा कि कांग्रेस ने महागठबंधन धर्म का पालन राजद ने नहीं एनडीए गठबंधन के विचारधारा के खिलाफ हम लोग लड़ाई लड़ने के लिए एक हुए थे. लेकिन राजद ने गलती करते हुए गठबंधन धर्म का पालन नहीं किया. बिना बताए दोनों सीटों पर उम्मीदवार उतार दिए. जबकि कुशेश्वरस्थान पर हमारे उम्मीदवार पहले से थे, वे कम वोटों से चुनाव हारे थे. जबकि तारापुर सीट पर राजद के उम्मीदवार हम से अधिक वोटों से चुनाव हारे थे. लेकिन दोनों जगह राजद ने अपने उम्मीदवार उतारे हैं. अब तो जनता तय करेगी, कौन किस पर कितना भारी पड़ेगा.

उन्होंने कहा कि जिस तरह से कांग्रेस पार्टी ने देश में राज किया. बड़े-बड़े कल कारखाने, विश्वविद्यालय, अस्पताल आदि कांग्रेस काल में खुले. अभी वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने रेलवे, एयरपोर्ट, बैंक सहित अन्य इंडस्ट्रीज को प्राइवेट सेक्टर में देने का काम किया है. यह जानबूझकर देश को कमजोर करने की कोशिश है. इन सभी बातों को जनता को बताएंगे. इस बार का चुनाव प्रधानमंत्री के खिलाफ नहीं प्रधानमंत्री के नीति के खिलाफ है. भारतीय जनता पार्टी की सरकार जो देश में गलत काम कर रही है, उनके खिलाफ हैं, उनकी नीति के खिलाफ हैं. इन सभी बातों को जनता के बीच बताएंगे.

इसे भी पढे़ं- RJD ने नहीं किया गठबंधन धर्म का पालन, उपचुनाव हम सिर्फ लड़ेंगे नहीं.. जीतेंगे भी: कांग्रेस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.