ETV Bharat / state

केंद्रीय टीम ने बाढ़ से क्षति का किया आंकलन, जल्द सौंपेगी केंद्र सरकार को रिपोर्ट

author img

By

Published : Sep 7, 2021, 7:44 PM IST

केंद्रीय टीम
केंद्रीय टीम

केंद्रीय टीम ने मंगलवार को बाढ़ ग्रस्त इलाकों का जायजा लेने भागलपुर पहुंची. इस दौरान टीम के पदाधिकारियों ने समीक्षा भवन में जिले के पदाधिकारियों के साथ बैठक की और बाढ़ में हुए नुकसान का जायजा लिया. पढ़ें पूरी खबर...

भागलपुर: बारिश से गंगा व कोसी नदी के जलस्तर में वृद्धि से भागलपुर के सैकड़ों गांव के लाखों लोग बाढ़ से प्रभावित हुए. जिले मेंं बाढ़ से हुई क्षति का आंकलन करने 5 सदस्यीय केंद्रीय टीम मंगलवार को गृह मंत्रालय के अपर सचिव राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में भागलपुर पहुंची. जहां समाहरणालय परिसर स्थित समीक्षा भवन में टीम ने भागलपुर, बेगूसराय और खगड़िया के जिला अधिकारी के साथ विस्तृत समीक्षा की. इसके बाद नवगछिया अनुमंडल में जहान्वी चौक और इस्माइलपुर में तटबंध का निरीक्षण कर टीम पटना लौट गयी.

ये भी पढ़ें- केंद्रीय टीम ने दरभंगा, समस्तीपुर और मुजफ्फरपुर के बाढ़ग्रस्त इलाकों का किया हवाई सर्वेक्षण, डीएम के साथ की बैठक

समीक्षा भवन में जिला अधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने भागलपुर में हुए बाढ़ से क्षति का विभागावार प्रेजेंटेशन दिया. जिले में बाढ़ ने शिक्षा विभाग, सड़क, ग्रामीण कार्य विभाग, जल संसाधन विभाग, पीएचइडी, बिजली और कृषि को सबसे अधिक नुकसान पहुंचाया है. इसके अलावा कई तटबंध क्षतिग्रस्त हुए हैं. जिससे करीब एक करोड़ का नुकसान होने का अनुमान लगाया गया है.

देखें वीडियो

बता दें कि राज्य की नीतीश सरकार ने केंद्र सरकार को बाढ़ से हुए क्षति का आकलन करने लिए प्रतिवेदन भेजी थी. जिसके बाद केंद्रीय टीम बाढ़ से हुई क्षति का आंकलन करने बिहार आयी. केंद्रीय टीम बाढ़ से हुई क्षति का आंकलन केंद्र को प्रस्तुत करेगी. उसी के आधार पर केंद्र सरकार राज्य सरकार को मदद करेगी.

ये भी पढ़ें- बिहार ने केंद्रीय टीम को बाढ़ से 3763 करोड़ की क्षति का दिया आंकलन

बाढ़ में हुई क्षतिग्रस्त के लिए 2017 में केंद्र से बिहार को 1700 करोड़, 2019 में 1000 करोड़ और 2020 में 1255 करोड़ की मदद मिली थी. इस बार बिहार में 26 जिले के लोग बाढ़ से परेशान हुए हैं. वहीं, 200 करोड़ से अधिक के पथ निर्माण विभाग की सड़कों को नुकसान पहुंचा है, ग्रामीण कार्य विभाग की सड़कें भी बड़े पैमाने पर क्षतिग्रस्त हुई हैं. इसके साथ ही कृषि विभाग और निजी संपत्तियों का भी बाढ़ की चपेट में आने से नुकसान हुआ है.

जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि केंद्रीय टीम बाढ़ से हुई क्षति का जायजा लेने आयी थी. खगड़िया और बेगूसराय के जिलाधिकारी से भी क्षति की जानकारी टीम ने लिया है. जिले के जिस भी विभाग का जितना नुकसान हुआ है, उसका विस्तृत प्रेजेंटेशन दिया है. केंद्रीय टीम समीक्षा करने के बाद नवगछिया अनुमंडल में तटबंध का निरीक्षण किया और पटना लौट गयी.

गृह मंत्रालय के अपर सचिव राकेश कुमार सिंह ने बताया कि उन्होंने बाढ़ से हुई क्षति की समीक्षा की है और कई स्थानों का निरीक्षण भी किया है. जिसकी रिपोर्ट गृह मंत्रालय को सौपेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.