ETV Bharat / state

Bhagalpur News: भागलपुर में गश्ती पर निकले सिटी DSP, बेवजह घूमने वालों को लगाई फटकार

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 13, 2023, 12:11 PM IST

भागलपुर शहर में हो रहे क्राइम पर लगाम लगाने के लिए पुलिस लगातार काम कर रही है. देर रात सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी सड़कों पर निकालकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान सड़कों पर बेवजह घूमने वालों को फटकार भी लगाई. पढ़ें पूरी खबर..

भागलपुर पुलिस का रोको टोको अभियान
भागलपुर पुलिस का रोको टोको अभियान

पुलिस का रोको रोटो अभियान

भागलपुर: बिहार के भागलपुर जिले में लगातार हो रही अलग-अलग घटनाओं पर अंकुश लगाने को लेकर पुलिस एक्टिव मोड में है. क्राइम कंट्रोल को लेकर पुलिस कई हथकंडे अपना रही है. भागलपुर पुलिस के द्वारा इसको लेकर देर रात रोको टोको अभियान चलाया गया. इससे वाहन चालकों में हड़कंप मच गई. सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी खुद देर रात सड़कों पर निकलकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और आने-जाने वाले वाहन चालकों को रोककर तलाशी ली.

ये भी पढ़ें- भागलपुर: एंटी थीप प्लान के तहत सर्द रातों में पैदल गश्त लगा रहे पुलिस कॉन्स्टेबल

भागलपुर में गश्ती पर निकले सिटी DSP : भागलपुर जिले के मोजाहिदपुर इशाकचक बबरगंज सहित अन्य कई इलाकों में पुलिस ने सघन जांच अभियान चलाया. देर रात सड़कों पर बेवजह घूम रहे लोगों को पुलिस ने सख्त हिदायत दिया कि बिना वजह सड़कों पर निकलने से बचें, कहीं पर अड्डाबाजी ना करें, नहीं तो पकड़े जाने पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी. इस दौरान आने जाने वाले वाहन चालकों की तलाशी भी ली गई.

बेवजह घूमने वालों को लगाई फटकार : सिटी डीएसपी ने कहा कि जब भी इलाके में लूट, छिनतई इत्यादि की घटनाएं बढ़ जाती है तो पुलिस के द्वारा ऐसे निरोधात्मक कार्रवाई करने पर अंकुश लगाया जाता है. संदिग्ध व्यक्तियों और वाहन चालकों को रोककर सघन चेकिंग की गई. उन्होंने कहा कि बेहतर पुलिसिंग के लिए दिन जितना महत्वपूर्ण है, रात भी उतनी ही जरूरी है.

"इलाके में लूट, छिनतई की घटनाएं बढ़ जाती है तो पुलिस के द्वारा ऐसे निरोधात्मक कार्रवाई कर उसपर अंकुश लगाया जाता है. संदिग्ध व्यक्तियों और वाहन चालकों को रोककर सघन चेकिंग की गई. बेहतर पुलिसिंग के लिए जितना महत्वपूर्ण दिन है, रात भी उतनी ही जरूरी है."- अजय कुमार चौधरी, सिटी डीएसपी, भागलपुर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.