भागलपुर में एबीवीपी नेता को धमकी- 'तुम्हारा भी सिर काट कर..'

author img

By

Published : Jul 15, 2022, 7:49 PM IST

abvp leader kunal pandey received death threats

ज्ञानवापी मामले में टिप्पणी करने पर एबीवीपी के भागलपुर एवं बांका विभाग सह संयोजक कुणाल पांडे (ABVP Leader Kunal Pandey ) को जान से मारने की धमकी मिली है. उन्हें डाक से एक पत्र मिला है जिसमें गजवा ए हिंद नाम के इस्लामिक संगठन का जिक्र है. कुणाल का सिर धड़ से अलग करने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया है.

भागलपुर: ज्ञानवापी मामले ( Gyanvapi Case) में टिप्पणी करने पर एबीवीपी के भागलपुर एवं बांका विभाग सह संयोजक कुणाल पांडे को जान से मारने की धमकी (Kunal Pandey Received Death Threats In Bhagalpur) मिली है. उन्हें भी उदयपुर के कन्हैया लाल हत्याकांड जैसी घटना को अंजाम दिए जाने की धमकी मिलने से सनसनी मच गई है. कुणाल पांडे ने बताया कि उन्हें एक पत्र भेजा गया है. पत्र में गजवा ए हिंद नाम के इस्लामिक संगठन का जिक्र है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

पढ़ें- Udaipur Murder case: कन्हैया लाल हत्याकांड में एक और आरोपी गिरफ्तार...कोर्ट ने पुलिस अभिरक्षा में भेजा

ABVP नेता को जान से मारने की धमकी: कुणाल पांडे ने बताया कि धमकी भरे पत्र में साफ तौर पर लिखा है जिस तरह कन्हैया लाल की हत्या की गई है उसी तरह तुम्हें भी अल्लाह के पास भेज दिया जाएगा. उसी प्रकार तुम्हारा भी सर धड़ से अलग कर दिया जाएगा. वहीं कई तरह की धमकियां पत्र में दी गई हैं. पत्र भेजने वाले संगठन का नाम भी इसमें दिया हुआ है जिसमें गजवा ए हिंद लिखा हुआ है. वहीं धमकी भरा पत्र भेजने वाले ने अपना नाम इफरान खान पता माछीपुर गोराडीह लिखा है. पत्र डाक के द्वारा मिला है.

"आज से दो दिन पहले डाक के माध्यम से एक लेटर मिला. इसमें इस्लामिक संगठन गजवा ए हिंद का नाम है. पत्र में सर तन से जुदा करने की बात कही गई थी. लेटर में लिखा था कि तुमने कन्हैया कुमार का समर्थन किया है इसलिए तुम्हारा सर धड़ से अलग कर दिया जाएगा."- कुणाल पांडे, भागलपुर एवं बांका विभाग के सह संयोजक, एबीवीपी

पुलिस कर रही जांच: वहीं इस मामले को लेकर कुणाल पांडे ने सिटी एसपी से मिलकर सुरक्षा की गुहार लगाई है. जांच कर ऐसे लोगों पर कार्रवाई की मांग की गई है. सिटी एसपी ने भी जांच कर कार्रवाई का भरोसा दिया है.

"कुणाल पांडे से हमारी मुलाकात हुई है. हमलोग जांच करवा लेते हैं. जो भी निकलकर आएगा उसके बाद उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी."-स्वर्ण प्रभात, सिटी एसपी भागलपुर

राजस्थान में हुई थी कन्हैया की हत्या : उदयपुर के धान मंडी इलाके में एक दुकान में घुसकर सुप्रीम टेलर के मालिक कन्हैया लाल साहू की दिनदहाड़े (Youth Murdered in Udaipur City) धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी. मृतक ने बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के पक्ष में एक पोस्ट की थी. इसके बाद समुदाय विशेष के दो युवक उसे लगातार धमकी दे रहे थे. युवक ने पिछले दिनों से अपनी दुकान भी नहीं खोली थी, लेकिन 27 जून को जैसे उसने दुकान खोली तो दो लोग कपड़े सिलाने के नाम पर आए. इस दौरान कपड़े का नाप लेते वक्त युवकों ने उसके गले पर धारदार हथियार से हमला करते हुए निर्मम हत्या कर दी.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.