ETV Bharat / state

भागलपुर में स्वर्ण व्यवसायी के कर्मचारी से 90 लाख के सोने की लूट

author img

By

Published : Feb 6, 2021, 7:05 PM IST

भागलपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र में शनिवार को बदमाशों ने एक सोने के व्यवसायी के कर्मचारी से 1 किलो 850 ग्राम सोना लूट लिया. लूटे गए सोने की कीमत करीब 90 लाख रुपये बताई जा रही है. ज्वेलर्स का कर्मचारी अभिषेक कोलकता से आभूषण लेकर लौटा था.

Abhishek kumar
विशाल स्वर्णिका ज्वेलर्स का कर्मचारी अभिषेक कुमार.

भागलपुर: बिहार सरकार की अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के प्रयासों के बावजूद भी अपराधिक घटनाओं में कमी नहीं आ रही है. इसी कड़ी में शनिवार को भागलपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र में बदमाशों ने एक सोने के व्यवसायी के कर्मचारी से 1 किलो 850 ग्राम सोना लूट लिया और फरार हो गए. लूटे गए सोने की कीमत करीब 90 लाख रुपये बताई जा रही है.

Bhagalpur police
लूट के बाद जांच करने पहुंची पुलिस.

कोलकाता लेकर आया था सोना
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि भागलपुर आभूषण प्रतिष्ठान विशाल स्वर्णिका ज्वेलर्स का एक कर्मचारी अभिषेक कुमार शनिवार को कोलकता से आभूषण लेकर लौटा था. ट्रेन से उतरकर वह प्रतिष्ठान आ रहा था, तभी डीएन सिंह रोड स्थित तनिष्क शोरूम के पास पहुंचते ही, घात लगाए बाइक सवार चार अज्ञात अपराधियों ने उनके आंख में किसी ज्वलनशील पदार्थ का स्प्रे कर दिया और हथियार के बल पर आभूषण से भरे बैग को लूटकर फरार हो गया.

देखें रिपोर्ट

यह भी पढ़ें- महाराजगंज सांसद के खाते से 89 लाख रुपए का फर्जीवाड़ा

इस घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दे दी गई. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच प्रारंभ कर दी है तथा अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.