ETV Bharat / state

भागलपुरः लूट की स्कॉर्पियो के साथ 2 शातिर लुटेरे गिरफ्तार

author img

By

Published : Aug 13, 2020, 1:41 PM IST

नौगछिया के रंगरा चौक ओपी क्षेत्र से लूटी गई स्कॉर्पियो सहित 2 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने खगड़िया के मानसी से गाड़ी बरामद की है.

bgp
bgp

भागलपुर(नौगछिया): नौगछिया पुलिस जिले के रंगरा चौक ओपी क्षेत्र अंतर्गत एनएच पर हुई स्कॉर्पियो लूट मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. खगड़िया जिले के मानसी से पुलिस ने लूट की स्कॉर्पियो के साथ दो अपराधियों को धर दबोचा है.

चालक ने पुलिस से की थी शिकायत
गिरफ्तार अपराधियों में गोपालपुर थाना क्षेत्र के ग्राम निवासी गोलू कुमार और खगड़िया के महेशपुर थाना क्षेत्र के मुरादपुर निवासी आर्यन कुमार शामिल हैं. स्कॉर्पियो चालक पूर्णिया के रानी पतरा थाना क्षेत्र के बेलोरी निवासी संजय कुमार शाह के बयान पर लूट का मुकदमा दर्ज किया गया था.

क्या था मामला?
चालक के ने पुलिस को बताया था कि वह गाड़ी लेकर पूर्णिया से भागलपुर गया था. वहां से लौटने के क्रम में रंगरा चौक ओपी क्षेत्र में एनएच पर एक कार ओवरटेक कर उसे रुकने को कहा था. कार से तीन लोग उतरे और गाड़ी में शराब होने की बात कहकर उसके साथ मारपीट करने लगे. फिर वे लोग स्कॉर्पियो चलाने लगे. थोड़ी दूर जाने के बाद चालक का हाथ-पैर बांधकर खेत में फेंक दिया गया और गाड़ी लेकर फरार हो गया. उसके बाद चालक ने गाड़ी मालिक और पुलिस को घटना की सूचना दी. मामला दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुट गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.