बेगूसराय में करंट की चपेट में आने से महिला की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

author img

By

Published : Dec 24, 2021, 7:31 AM IST

बेगूसराय में करंट लगने से महिला की मौत

बेगूसराय के नयागांव इलाके में एक महिला की करंट लगने से मौत हो गई. घटना के विरोध में आक्रोशित लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जामकर दिया. पढ़िए पूरी खबर..

बेगूसराय: जिले के नयागांव थाना क्षेत्र के बागडोव गांव स्थित बलहपुर पुनर्वास बहियार में विद्युत प्रवाहित तार की (Woman Died Due To Electrocution) चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई. इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मुआवजे की मांग को (Begusarai Baagdov Road Jam for Compensation) लेकर बेगूसराय बागडोव पथ जाम कर दिया. बाद में लोगों को समझाने के बाद मामला शांत हुआ और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा सका.

ये भी पढ़ें- आरा में किराना व्यवसायी को अपराधियों ने मारी गोली मारी, हथियार लहराते हुए आराम से चलते बने

इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि बलहपुर पुनर्वास टोला निवासी हरि बिंद पंडित की 35 वर्षीय पत्नी गौरी देवी गुरुवार की शाम गेहूं लगे खेत में काम कर रही थी. हांसपुर गांव के एक मोटर चालक द्वारा उक्त खेत से होकर तार ले जाया गया था. उस तार में विद्युत प्रवाहित होने की वजह से महिला की झुलसकर मौत हो गई. फिलहाल इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें-मुंगेर में नवनिर्वाचित मुखिया को गोलियों से भूना, घर में घुसकर वारदात को दिया अंजाम

घटना के विरोध में आक्रोशित लोगों ने बेगूसराय बागडोव पथ पर आवागमन बाधित कर मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया. आक्रोशित लोग पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिलाने की मांग पर अड़े हुए थे. लेकिन नया गांव थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह मामला को शांत कराया. बाद में शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.