ETV Bharat / state

बेगूसराय: श्रद्धापूर्वक मनाई गई विष्णुदेव मालाकार की जयंती

author img

By

Published : Jan 6, 2021, 6:31 AM IST

स्वर्गीय विष्णुदेव मालाकार की जयंती
स्वर्गीय विष्णुदेव मालाकार की जयंती

बेगूसराय में समाज में शिक्षा का अलख जगाने वाले स्वर्गीय विष्णुदेव मालाकार की जयंती श्रद्धापूर्वक मनाई गई. बखरी के प्रसिद्ध शिक्षा विद स्वर्गीय विष्णुदेव मालाकार की जयंती के मौके पर बखरी के महादलित मोहल्ला रौता मुसहरी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

बेगूसराय: जीवनपर्यन्त शिक्षक, शिक्षण, शिक्षा से सरोकार रखने वाले बखरी के सामाजिक-राजनीतिक-शैक्षणिक अभिभावक स्वर्गीय विष्णुदेव मालाकार का जन्म जयंती बखरी के महादलित मोहल्ला रौता मुसहरी में मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत दलित बच्चों के हाथों पुष्पांजलि से हुई. मौके पर विष्णुदेव मालाकार के ज्येष्ठ पुत्र कौशल किशोर क्रान्ति ने उनकी स्मृति में महादलित बस्ती में बच्चों के बीच पठन-पाठन सामग्री का वितरण कर शैक्षणिक श्रद्धांजलि अर्पित की.

बच्चों को वितरित की शैक्षणिक सामग्री
बच्चों को वितरित की शैक्षणिक सामग्री

इस मौके पर उन्होंने कहा कि अगर देश को सही मायने में शिक्षा एवं समाज के स्तर पर बेहतर बनाना है तो नौनिहालों को शिक्षित करना अत्यंत आवश्यक है. नौनिहालों के सपनों को पंख लगेंगे तो निश्चित रूप से देश दुनिया के समृद्धि दिखेगी. मौके पर श्रीराम जानकी विद्या मन्दिर के व्यवस्थापक बृजमोहन लाल यादव त्यागी ने कहा कि मालाकार जी जैसे व्यक्तित्व विरले ही मिलते हैं. वे दिल से एक समर्पित शिक्षक थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.