ETV Bharat / state

BMP-8 ट्रेनिग सेंटर में फाइनल दौड़ के दौरान दो दर्जन महिला जवान बेहोश

author img

By

Published : Jul 3, 2022, 6:03 PM IST

दौड़ के दौरान दो दर्जन बीएमपी महिला जवान बेहोश हुईं
दौड़ के दौरान दो दर्जन बीएमपी महिला जवान बेहोश हुईं

बेगूसराय के बीएमपी ट्रेनिंग सेंटर (BMP Training Center In Begusarai) में महिला जवानों की ट्रेनिंग चल रही है. आज रविवार को 16 किमी फाइनल दौड़ के लिए 430 महिला जवान शामिल हुईं थी. लेकिन बीच दौड़ में ही करीब दो दर्जन महिला जवान बेहोश हो गईं. पढ़ें पूरी खबर...

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय के बीएमपी ट्रेनिंग सेंटर में उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जब दौड़ के दौरान करीब दो दर्जन महिला जवान एक-एक करके बेहोश होनी लगी. दरअसल, ट्रेनिंग सेंटर में महिला जवानों की ट्रेनिंग (BMP Female Jawans Fainted During Race) चल रही है. आज 16 किलोमीटर फाइनल दौड़ का आयोजन किया गया था. लेकिन दौड़ पूरा करने से पहले ही कुछ महिला जवान बेहोश हो गई. इनमें सें आठ महिला जवानों को अधिक तबीयत खराब होने के चलते अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है.

यह भी पढ़ें: बिहार रेजिमेंट सेंटर में 293 जवानों ने देशसेवा की ली शपथ, 90 दिनों में पूरी हुई ट्रेनिंग

गर्मी सह नहीं पाई महिला जवान: जानकारी के मुताबिक रविवार की सुबह BMP ट्रेनिंग के 16 किलोमीटर फाइनल दौड़ में 430 जवान शामिल हुईं थी. बीएमपी ग्राउंड से होकर सड़क मार्ग होते हुए हैरपुर तक दौड़ पूरी करनी थी. लेकिन उमस भरी गर्मी के कारण दौड़ खत्म होते-होते ही करीब दो दर्जन जवान बेहोश हो गईं. जिससे ट्रेनिंग के दौरान अफरा तफरी का माहौल हो गया. बेहोश महिला जवानों के ऊपर पानी छिड़क कर होश में लाया गया. उनमें से करीब आठ जवानों की ज्यादा तबीयत खराब होने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया.

यह भी पढ़ें: तीन जिलों के 242 महिला प्रशिक्षु सिपाहियों का बक्सर पुलिस लाइन में ट्रेनिंग पूरी

इलाज के बाद तबीयत बेहतर: पुलिस वाहन से बेगूसराय सदर अस्पताल (Begusarai Sadar Hospital) महिला जवानों को लाया गया. जहां उनका डॉक्टरों ने इलाज किया. करीब 1 घंटे इलाज के बाद सभी जवानों को वापस बीएमपी भेज दिया गया. बताया जा रहा है कि सभी महिला जवान खतरे से बाहर है. जब इस मामले को लेकर बीएमपी के अधिकारियों से जानकारी मांग गई तो वे कैमरे पर कुछ भी बोलने से परहेज करते रहे. अभी तक महिला जवानों के बेहोश होने की आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.