ETV Bharat / state

टाटा-छपरा एक्सप्रेस में चोरी, दो यात्रियों का बैग लेकर चंपत हुए चोर

author img

By

Published : Jun 2, 2019, 7:27 PM IST

पीड़ित परिवार

बैग में कपड़े, नगदी, करीब एक लाख के जेवर, जमीन के कागजात समेत अन्य जरूरी कागजात थे. मामले पर जब जीआरपी के लोगों से सवाल किया गया तो उन्होंने फिलहाल कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया.

बेगूसराय: एक बार फिर से अपराधियों ने ट्रेन में चोरी की घटना को अंजाम दिया. इस बार अपराधियों ने टाटा-छपरा एक्सप्रेस में सवार यात्रियों को अपना शिकार बनाया. ट्रेन बरौनी से होकर गुजर रही थी, तभी यात्रियों के सामान गायब हो गए. बाद में आक्रोशित यात्रियों ने कुछ देर तक बरौनी जंक्शन पर हंगामा किया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

पूरा मामला
टाटा-छपरा एक्सप्रेस की कोच संख्या A-1 में एक परिवार यात्रा कर रहा था. चोरों ने डब्बे से उनका दो ट्रॉली बैग उड़ा लिया. पीड़ित परिवार का कहना है कि वह गहरी नींद में थे. जिस कारण किसी को कुछ पता नहीं चला. बरौनी पहुंचने पर जब नींद खुली तो सामान गायब थे. पीड़ित की पत्नी ने बताया कि बरौनी में जब उनकी नींद खुली तो सामान वहीं नहीं थे.

begusarai
मौके पर पहुंची पुलिस

एक अन्य शिकायत भी पुलिस के पास दर्ज
बैग में कपड़े, नगदी, करीब एक लाख के जेवर, जमीन के कागजात, एक मोबाइल, मेडिकल कागजात समेत अन्य जरूरी कागजात थे. सामान बरामदगी नहीं होने से उन्हें बहुत परेशानी झेलनी पड़ेगी. महिला ने बताया कि ईद और बड़े बेटे की शादी को लेकर वह सपरिवार अपने घर जा रहे थे. चोरी के बाद उनका रो-रोकर बुरा हाल है. बता दें कि इसी कोच में टाटानगर से मुजफ्फरपुर तक का सफर कर रहे एक यात्री लक्ष्य श्रीवास्तव का भी ट्रॉली बैग गायब हो जाने की सूचना पुलिस को मिली है. बैग में कपड़ा और जरूरी सामान थे.

पीड़िता का बयान

बयान देने से बच रही पुलिस
इस संबंध में पीड़ित लोगों ने जीआरपी बरौनी में लिखित शिकायत दी है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. इस मामले पर जब जीआरपी के लोगों से सवाल किया गया तो उन्होंने फिलहाल कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया.

Intro:एंकर- एक बार फिर से ट्रेनों में चोरी की वारदात में वृद्धि हुई है खास करके बरौनी से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों में पूर्व में भी यात्रियों के सामान की चोरी की वारदात प्रकाश में आई है। आज भी टाटा छपरा एक्सप्रेस ट्रेन से यात्रा कर रहे कुछ यात्रियों के सामान की चोरी हुई है इसके बाद आक्रोशित यात्रियों ने कुछ देर तक बरौनी जंक्शन पर हंगामा मचाया पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।


Body:vo- टाटा छपड़ा एक्सप्रेस ट्रेन के कोच संख्या A 1 में परिवार के साथ यात्रा कर रहे यात्री बेतिया निवासी मो0 शरीफ का दो ट्रॉली बेग अज्ञात ट्रैन लिफ्टरों ने उड़ा लिया ।गहरी नींद में सोने की वजह से किसी को कुछ पता नही चला ,बरौनी पहुचने पर जब नींद खुली तो सामान गायब थे। शरीफ की पत्नी नूरबानो खातून ने बताया की बरौनी में जब नींद खुली तो देखा दोनों ट्रॉली बैग गायब है। उसमें कपड़ा ,नगदी रुपया, सोना का करीब एक लाख का जेवर ,जमीन के कागजात ,एक मोबाइल ,मेडिकल के कागजात समेत अन्य जरूरी कागजात थे, इसके नहीं मिलने से बहुत परेशानी झेलनी पड़ेगी। उन्होंने बताया कि ईद और बड़े बेटे की शादी को लेकर हमलोग सपरिवार अपने घर जा रहे थे ।बेग गायब होने के बाद एक रुमाल भी नहीं बचा है वहीं इसी कोच में टाटानगर से मुजफ्फरपुर तक सफर कर रहे रेलयात्री लक्ष्य श्रीवास्तव का भी एक ट्रॉली बैग गायब हो जाने की सूचना है ट्रॉली बैग में कपड़ा और जरूरी सामान थे इस संबंध में पीड़ित लोगों से जीआरपी बरौनी ने लिखित शिकायत लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
बाइट-नूरबानो खातून,पीड़ित महिला यात्री


Conclusion:fvo-इस मामले में जीआरपी के लोगों ने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया ।बहरहाल जो भी हो इतना तय है कि रेल यात्रियों के साथ इस तरह की घटना होना रेल सेवा और सुरक्षा पर सवालिया निशान खड़ा करता है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.