ETV Bharat / state

डिप्रेशन में युवक ने किया सुसाइड, पुलिस की परीक्ष में फेल होने पर लगाया मौत को गले

author img

By

Published : Dec 31, 2022, 5:04 PM IST

छात्र ने किया सुसाइड
छात्र ने किया सुसाइड

बेगूसराय में बिहार पुलिस की तैयारी कर रहे एक छात्र ने सुसाइड कर (Crime In Begusarai) लिया. उसने गले में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच कर रही है. पढ़ें पूरी खबर...

बेगूसराय में एक छात्र ने सुसाइड कर लिया

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में एक छात्र ने सुसाइड कर (Student Committed Suicide In Begusarai) लिया. जिले में बिहार पुलिस की तैयारी (Preparation Of Bihar Police) कर रहे हैं एक छात्र ने डिप्रेशन में आकर गले में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली. इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं गांव में भी मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. घटना भगवानपुर थाना क्षेत्र के नवटोल की है. मृतक की पहचान नवटोल निवासी मिलन पासवान के पुत्र अमित कुमार के रूप में की गई है. इस संबंध मे भाई गोलू कुमार ने बताया कि कुछ दिन पूर्व ही अमित कुमार ने बिहार पुलिस की परीक्षा दी थी. जिसमें अमित कुमार अनुत्तीर्ण हो गया था. और तभी से वह गहरे सदमे में रह रहा था.

ये भी पढ़ें- बांका: पति से विवाद के बाद पत्नी ने रात में फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या

'जानकारी यही मिली थी कि वो बिहार पुलिस की तैयारी कर रहा था. और पता चला की वो फेल हो गया. यही सब टेंशन में वो बहुत दिनों तक था. उसके बाद कल सुसाइड कर लिया. खेत में सुसाइड कर लिया जहां उसकी लाश मिली. बगल में रस्सी भी मिली है. बीए पार्ट वन में पढ़ रहा था. सालभर से बिहार पुलिस की तैयारी कर रहा था. लेकिव परीक्षा में फेल हो गया था.' - गोलू कुमार, मृतक के परिजन

छात्र ने डिप्रेशन में किया सुसाइड : मिली जानकारी के अनुसार, बीती रात अमित ने बहियार की तरफ जा कर रस्सी के सहारे पेड़ से लटक कर खुदकुशी कर ली. सुबह जब परिजनों ने अमित की तलाश शुरू की तो वो नहीं मिला. तब जाकर परिजनों ने काफी खोजबीन की. काफी देर तक खोजने के बाद अमित का शव बहियार की तरफ देखा गया. उसके बाद पुलिस को घटना की सूचना दी गई. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.