ETV Bharat / state

बेगूसराय पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, अबतक 126 गिरफ्तार

author img

By

Published : Oct 10, 2022, 6:55 PM IST

Updated : Oct 10, 2022, 7:16 PM IST

बेगूसराय पुलिस को बड़ी कामयाबी
बेगूसराय पुलिस को बड़ी कामयाबी

बिहार के बेगूसराय में क्राइम को लेकर पुलिस (Police in Begusarai) एक्टिव हो गई है. विगत एक सप्ताह के अंदर पुलिस ने 126 लोगों को गिरफ्तार किया है. जिले में पुलिस के द्वारा औचक वायरलेस से वाहन चेकिंग की व्यवस्था (Wireless vehicle checking in Begusarai) शुरू की गई है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में बढ़ रहे क्राइम (Crime in Begusarai) के बीच पुलिस को हाईटेक बनाने के लिए लगातार काम किया जा रहा है. इसके लिए औचक वायरलेस से औचक वाहन चेकिंग की व्यवस्था शुरू की गई है. इसके अलावा थाना वाहन को जीपीएस कंट्रोल रूप से जोड़ा जा रहा है. फलस्वरूप भारी मात्रा मे जहां अवैध आग्नेयास्त्र बरामद किया है, वहीं अपराधियों की गिरफ्तारी भी की गई है.

पढ़ें-बेगूसराय में फिर हुई गोलीबारी, बदमाशों ने एक शख्स को बनाया निशाना

बेगूसराय पुलिस को बड़ी सफलता: बता दें कि पिछले सप्ताह बेगूसराय पुलिस ने कई सफलता हासिल की है और कई नामचीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इस संबंध मे एसपी योगेंद्र कुमार ने एक प्रेस वार्ता कर बताया कि एक सप्ताह मे पुलिस ने जहां 126 लोगों को गिरफ्तार किया, वहीं कुल छह देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किया है.

"पुलिस जिले में काफी एक्टिव है, पिठले सप्ताह दुर्गा पूजा होने की वजह से भी काफी गश्त की गई. इस दौरान कुल 126 लोगों को गिरफ्तार किया गया, छह देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. लूट कांड में संलिप्त तीन अपराधियों को पुलिस ने एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस और लूटे गए ई रिक्सा के साथ गिरफ्तार किया है."- योगेंद्र कुमार, एसपी, बेगूसराय



छह देसी कट्टा बरामद: बेगूसराय एसपी योगेंद्र कुमार (Begusarai SP Yogendra Kumar) ने बताया की लूट कांड में संलिप्त तीन अपराधियों को पुलिस ने एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस और लूटे गए ई रिक्सा के साथ गिरफ्तार किया है. गौरतलब है कि 3 अक्टूबर को शाम ढ़लते ही अपराधियों के ने डंडारी थाना की घटना को अंजाम दिया था. पिछले सप्ताह विभिन्न मामलों में आरोपी 126 अपराधियों को गिरफ्तार की गई है. वहीं 240 ग्राम गांजा भी बरामद किया गया है.

पढ़ें-देख लीजिए नीतीश जी.. आपके राज्य में आपकी ही पुलिस शराब पीकर है मस्त

Last Updated :Oct 10, 2022, 7:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.