ETV Bharat / state

बेगूसराय में फिर हुई गोलीबारी, बदमाशों ने एक शख्स को बनाया निशाना

author img

By

Published : Oct 8, 2022, 10:27 PM IST

बेगूसराय में फायरिंग
बेगूसराय में फायरिंग

बेगूसराय में दमाशों ने एक शख्स को गोली (Man Shot In Begusarai) मार दी. वह दुकान पर बैठकर नाश्ता कर रहा था. तभी बाइक पर सवार होकर तीन की संख्या में आए बदमाशों ने उस पर फायरिंग कर दी. घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बेगूसराय: बेगूसराय में एक बार फिर बेखौफ बदमाशों (Crime In Begusarai) ने सरेआम एक व्यक्ति को गोली मार दी. गोली चलने (Firing In Begusarai) के बाद उस जगह काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. घायल को इलाज के लिए बेगूसराय के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने उसकी स्थिति नाजुक देखते हुए रेफर कर दिया. घटना बलिया थाना क्षेत्र के परमानंदपुर चौक के समीप की है. जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

यह भी पढ़ें: छपरा में अमेजन ऑफिस से 12 लाख की लूट, बदमाशों ने कैशियर को मारी गोली

नाश्ता करने के दौरान हमला: घायल व्यक्ति की पहचान बलिया थाना क्षेत्र के हेतनपुर के मिर्जापुर गांव निवासी राम अवतार का पुत्र बबलू महतो के रूप में हुई है. घायल परमानंदपुर चौक पर नाश्ते की दुकान पर नाश्ता कर रहा था. तभी एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग करना शुरू कर दिया. फायरिंग में दो गोली उसके हाथ में लगी है. गोली लगते ही वह उसी जगह बेहोश होकर गिर गया. आनन-फानन में स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिए बेगूसराय के सदर अस्पताल लाया गया.

यह भी पढ़ेंः सीतामढ़ी : पुलिस की वर्दी में आए, फिर डकैती कर 10 लाख लेकर हुए चंपत

रंगदारी के लिए घटना को अंजाम: सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने घायल की स्थित नाजुक देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया. बताया जा रहा है कि घायल के गांव के ही कुछ रंगदार लोगों ने घटना को अंजाम दिया है. घटना की जानकारी घायल परिजनों के ने बलिया थाना पुलिस को दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है. बता दें कि बीते शुक्रवार को भी अपराधियों ने एक आयुष चिकित्सक की गोली मारकर हत्या कर दी थी. जिले में हत्या को लगातार अंजाम दिया जा रहा है.

"घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी थी. एक शख्स को गोली लगने की सूचना मिली है. फिलहाल पुलिस सभी बिन्दुओं को केंद्र में रखकर जांच कर रही है. जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा" -अभय शंकर, बलिया थानाध्यक्ष

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.