ETV Bharat / state

बेगूसराय: महिला मुखिया की गोली मारकर हत्या, मूर्ति विसर्जन के दौरान वारदात को दिया गया अंजाम

author img

By

Published : Jan 31, 2020, 9:08 PM IST

मुखिया हेमा मौर्य मूर्ति विसर्जन के लिए बूढ़ी गंडक नदी किनारे जा रही थी. इस दौरान अपराधियों ने उसे गोलियों से भून डाला.

गोली मारकर हत्या
गोली मारकर हत्या

बेगूसराय: प्रदेश में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला बेगूसराय का है. जहां बेखौफ बदमाशों ने जिले में महिला मुखिया की गोली मारकर हत्या कर दी है. महिला मुखिया की पहचान हेमा मौर्य के रूप में हुई है. जानकारी के मुताबिक अपराधियों ने मूर्ति विसर्जन के दौरान भीड़ का फायदा उठाकर वारदात को अंजाम दिया.

घटना नावकोठी के समसा पंचायत की है. दरअसल, मुखिया हेमा मौर्य मूर्ति विसर्जन के लिए बूढ़ी गंडक नदी किनारे जा रही थी. इस दौरान अपराधियों ने उसे गोलियों से भून डाला. जिससे घटनास्थल पर ही मुखिया की मौत हो गई.

begusarai
घटनास्थल पर जुटे लोग

ये भी पढ़ें: गया: हसनपुरा गांव में पईन उड़ाही के दौरान मिला 4 केन बम, किया गया डिफ्यूज

आपसी रंजिश में दिया गया वारदात को अंजाम
दिनदहाड़े मुखिया की मौत के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. सैकड़ों लोग घटनास्थल पर जुट गए हैं. बताया जा रहा है कि मुखिया के देवर रंजीत महतो का अपने गांव में ही बमबम महतो के साथ लंबे समय से प्रतिरोध चल रहा है. इस विवाद के कारण मुखिया के पति की भी हत्या कर दी गई थी. उसके बाद मुखिया पर भी दो बार जानलेवा हमला किया गया. लेकिन, शुक्रवार को भीड़भाड़ के बीच ताबड़तोड़ चली और उसकी मौत हो गई.

Intro:ready to upload ।
महिला मुखिया की गोली मारकर हत्या ।

मूर्ति विसर्जन के दौरान अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम ।

समसा पंचायत की मुखिया हैं हेमा मौर्य ।

बेगूसराय में मुखिया की गोली मारकर हत्या, स्थिति तनावपूर्ण

बेगूसराय में अपराधियों का खौफ सिर चढ़कर बोल रहा है। शुक्रवार की शाम बेखौफ अपराधियों ने बेगूसराय जिला में एक मुखिया की गोली मारकर हत्या कर दी। मामला जिला के नावकोठी थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि नावकोठी थाना क्षेत्र के समसा पंचायत की मुखिया हेमा मौर्य प्रतिमा विसर्जन के लिए बूढ़ी गंडक नदी के किनारे जा रही थी। इसी दौरान अपराधियों ने उसे गोलियों से भून डाला। जिससे घटनास्थल पर ही मुखिया की मौत हो गई।

Body:गोलीबारी में मुखिया की मौत के बाद हड़कंप मच गया है।वही सैकड़ो लोग घटनास्थल पर जुट गए हैं। बताया जा रहा है कि मुखिया के देवर रंजीत महतों का अपने गांव में ही बमबम महतों के साथ लंबे समय से प्रतिरोध चल रहा है। इस दौरान मुखिया के पति की भी हत्या कर दी गई थी। जबकि मुखिया पर भी दो बार जानलेवा हमला किया गया। जिसमें वह दोनों बार बच गई। लेकिन शुक्रवार को भीड़भाड़ के बीच ताबड़तोड़ चली गोली में मुखिया को भागने का कोई मौका नहीं मिला और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मुखिया की मौत के बाद स्थिति काफी तनावपूर्ण है Conclusion:फिलहाल इस घटना के सामने आने के बाद लोगो मे गुस्सा देखा जा रहा है । वही सैकड़ो लोग घटना स्थल पर जमा होकर इस घटना की निंदा कर रहे है । वही घटना के कारणों का अब तक खुलासा नहीं हो पाया है और माना जा रहा है कि आपसी रंजिश में इस घटना को अंजाम दिया गया है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.