ETV Bharat / state

'INDIA गठबंधन की बैठक से BJP में खौफ', आलोक मेहता का दावा- विपक्षी दल एकजुट

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 19, 2023, 7:20 AM IST

INDIA Alliance Meeting: आज दिल्ली में इंडिया गठबंधन की बैठक होगी. जहां 25-26 विपक्षी दलों के नेता लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति पर मंथन करेंगे. इसको लेकर एनडीए जहां सवाल उठा रहा है, वहीं विपक्ष का दावा है कि हमलोग एकजुट हैं. इस बीच आरजेडी नेता आलोक कुमार मेहता ने कहा कि बैठक का इंतजार करिये, बीजेपी के खिलाफ मजबूत रणनीति देखने को मिलेगी.

मंत्री आलोक कुमार मेहता
मंत्री आलोक कुमार मेहता

मंत्री आलोक कुमार मेहता

बेगूसराय: आरजेडी नेता और बिहार सरकार में मंत्री आलोक कुमार मेहता ने विपक्ष की एकजुटता का दावा किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी और एनडीए के नेता इंडिया गठबंधन की बैठक से डरे हुए हैं. इसीलिए अनाप-शनाप बयान दे रहे हैं. बीजेपी सांसद सुशील मोदी पर पलटवार करते हुए मंत्री ने कहा कि दरअसल वह ऐसे बयान देकर चर्चा में बने रहना चाहते हैं, क्योंकि पिछले दो सालों से भारतीय जनता पार्टी में उनको भाव नहीं मिल रहा है.

"इंडिया गठबंधन की बैठक को लेकर एनडीए खेमे में खलबली मची है. बैठक का इंतजार करिये, फिर सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा. जहां तक मीटिंग के कैंसिल होने का सवाल है तो अलग-अलग दलों के नेताओं की टाइमिंग के कारण कई बार ऐसी स्थिति बनती है लेकिन सब लोग एकजुट हैं. किसी की नाराजगी की कोई बात नहीं है"- आलोक कुमार मेहता, मंत्री, बिहार सरकार

मंत्री आलोक कुमार मेहता
कार्यक्रम का शुभारंभ करते मंत्री आलोक कुमार मेहता

इंडिया गठबंधन पूरी तरह एकजुट: बेगूसराय में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के द्वारा बास भूमिहानों के बीच पर्चा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमें शामिल होने के लिए मंत्री आलोक कुमार मेहता आए थे. गांधी स्टेडियम मे आयोजित इस समारोह मे मंत्री ने 516 भूमिहिनों के बीच पर्चा बांटा. इस मौके पर पत्रकारों के द्वारा पूछे गए एक सवाल के जबाव पर मंत्री ने कटाक्ष करते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन की बैठक होनी और कैंसल होनी यह अपने कंफर्ट पर निर्भर करता है, क्योंकि यह एक पार्टी की बैठक नहीं है. इसमें कई पार्टियों के नेताओं की अलग-अलग व्यस्तता और कार्यक्रम हैं. इसलिए इस तरह की बैठक में तो समय लगता ही है. इसमें कोई बड़ी बात नहीं है.

नीतीश कुमार पर क्या बोले मंत्री?: नीतीश कुमार की वाराणसी रैली पर उन्होंने कहा की पॉलिटिकल बैंडेटा की वजह से ये सब हो रहा है. राजनीतिक और पूर्वाग्रह से प्रभावित होकर या उस पर काम करके कोई डेमोक्रेटिक आवाज को दबाई नहीं सकती है. जनता वहां की जागरुक है. ऐसे में रैली हो या न हो लेकिन वहां के लोग इस मुहिम में साथ है.

ये भी पढ़ें:

I.N.D.I.A गठबंधन की बैठक मंगलवार को, सीट बंटवारे समेत कई मुद्दों पर होगी चर्चा

I.N.D.I.A. गठबंधन में सीट शेयरिंग पर माथापच्ची, सवाल- क्या नीतीश के फार्मूले पर बन पाएगी सहमति?

I.N.D.I.A गठबंधन की बैठक से ठीक पहले CPIML का शक्ति प्रदर्शन, बोले दीपांकर भट्टाचार्य- ' लड़नी है आर-पार की लड़ाई'

'इंडिया गठबंधन की बैठक से भाजपा को लगेगा 33000 वोल्ट का राजनीतिक करंट'- नीरज कुमार

'सिर्फ नीतीश कुमार ही ईमानदार और स्वच्छ छवि के नेता', JDU विधायक ने बताया CM को योग्य PM कैंडिडेट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.