ETV Bharat / state

Begusarai News: बगरस में कुएं से मिला अधेड़ का शव

author img

By

Published : Jun 19, 2021, 5:29 AM IST

Updated : Jun 19, 2021, 7:19 AM IST

बेगूसराय (Begusarai) के मेहदौली पंचायत के बगरस निवासी प्रमोद महतो (40) का शव को शुक्रवार दोपहर कुएं से मिलने से सनसनी फैल गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया.

बेगूसराय पुलिस
बेगूसराय पुलिस

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय (Begusarai) जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के मेहदौली पंचायत के बगरस निवासी प्रमोद महतो (40) का शव शुक्रवार दोपहर कुएं से बरामद किया गया. घटना की सूचना मिलते ही भगवानपुर थानाध्यक्ष मनीष कुमार सिंह, एएसआई अनिल कुमार दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. इस दौरान शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया.

यह भी पढ़ें: Motihari Crime News: मधुबनी घाट मामले में SIT गठित, SP ने कहा- 'जल्द होगी अपराधियों की गिरफ्तारी'

हत्या की आशंका
मृतक के परिजनों ने प्रमोद के साथ लूटपाट कर हत्या की आशंका जताई है. वह गुरुवार शाम 7 बजे खेत देखने के लिए जाने की बात बताकर घर से निकला. लेकिन वह घर नहीं लौटा. परिजन उसकी खोजबीन करने लगे तो शुक्रवार शाम 4 बजे कुएं में उसका चप्पल देखा गया. कुएं के पानी में बांस डालने पर उसकी शव मिली.

वहीं ग्रामीणों के सहयोग से शव को कुएं से बाहर निकाला गया. मृतक के पिता रामबहादुर महतो, मां मांजो देवी समेत परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था.

Last Updated :Jun 19, 2021, 7:19 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.