ETV Bharat / state

बेगूसराय में रोजगार मेला, इतने युवाओं को मिलेगी नौकरी

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 12, 2024, 7:02 AM IST

Updated : Jan 12, 2024, 11:43 AM IST

Begusarai Job Camp: अगर आप बैंक में नौकरी करने का सपना देख रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है. दरअसल बेगूसराय नियोजन कार्यालय की तरफ से एक जॉब कैंप आयोजित किया जा रहा है, जहां युवाओं को बैंक में नौकरी दी जाएगी. पढ़ें पूरी खबर

बेगूसराय में जॉब कैंप का आयोजन
बेगूसराय में जॉब कैंप का आयोजन

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय नियोजन कार्यालय में 16 जनवरी को एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के द्वारा 19 सीटों पर युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए जॉब कैंप का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें 18 वर्ष से अधिक उम्र के अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं. जिससे युवाओं को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के लाइफ इंश्योरेंस सेक्टर में काम करने का मौका मिल सकता है.

बेगूसराय में जॉब कैंप का आयोजन: इस जॉब कैंप का आयोजन 16 जनवरी की सुबह 11 बजे से लेकर शाम के 4 बजे तक होगा. जिसमें इच्छुक अभ्यर्थी नियोजक से जॉब के विषय में जानकारी प्राप्त कर अपना आवेदन और बायोडाटा जमा कर सकते हैं. इच्छुक अभ्यर्थियों का एनसीएस पोर्टल पर निबंधन कराना हर हाल में अनिवार्य है.

बैचलर डिग्री धारी को मिलेगा रोजगार: बेगूसराय नियोजन पदाधिकारी राणा अमितेश ने बताया कि "स्टेट बैंक ऑफ इंडिया लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के द्वारा 16 जनवरी को बेगूसराय नियोजन कार्यालय में कैंप आयोजित किया जाएगा. यह जॉब कैंप लड़के और लड़कियां दोनों कैंडिडेट के लिए अयोजित किया जा रहा है."

किस पोस्ट के लिए चयन?: बताया कि चयनित बेरोजगार युवाओं को बेगूसराय में ही रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा. इस जॉब कैंप में चार डेवलपमेंट मैनेजर के पोस्ट के लिए चयन किया जाएगा, जिन्हें 23 हजार तक वेतन मिल सकती है. जबकि 15 इंश्योरेंस एडवाइजर के पोस्ट पर युवाओं का चयन किया जाना है. इन्हें 20 हजार सैलरी के अलावा कमीशन प्लस इंसेंटिव दिया जाएगा.

"बेगूसराय में एक निजी कंपनी एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के द्वारा जॉब कैंप लगाया जा रहा है. यह जॉब कैंप नियोजनालय में कंडक्ट किया जाएगा, जिसमें बैचलर डिग्रीधारी ही शामिल हो सकते हैं. जो लोग ज्वाइन करेंगे उनका जॉब लोकेशन बेगूसराय ही रहेगा. कुल 19 पोस्ट पर रिक्तियां भरी जाएंगी."- राणा अमितेश, बेगूसराय नियोजन पदाधिकारी

पढ़ें: Job Alert: बेगूसराय में इस दिन लगेगा रोजगार मेला, 400 युवाओं को मिलेगी नौकरी, जानें कितनी होगी सैलरी

Last Updated :Jan 12, 2024, 11:43 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.