Begusarai Love Affair: 7 फेरों पर भारी पड़ा पहला प्यार, पति ने प्रेमी के साथ करा दी पत्नी की शादी

Begusarai Love Affair: 7 फेरों पर भारी पड़ा पहला प्यार, पति ने प्रेमी के साथ करा दी पत्नी की शादी
Love Couple Wedding: बेगूसराय में सात फेरों पर पहला प्यार भारी पड़ने का एक दिलचस्प मामला सामने आया है. जहां पत्नी के पहले प्यार की खातिर एक पति ने बाल बच्चेदार अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करा दी. मामला बेगूसराय भगवानपुर थाना क्षेत्र के दहिया गांव की है. पत्नी के प्रति पति के समर्पण की खूब चर्चा हो रही है. पढ़ें लव स्टोरी की अनकही कहानी.
बेगूसराय: पहला प्यार भुलाना आसान नहीं होता है. कुछ ऐसा ही देखने को मिला है बिहार के बेगूसराय में. जहां शादीशुदा प्रेमिका अपने प्रेमी को मिलने के लिए बुलाया तभी प्रेमी को लोगों ने पकड़ लिया. जब लोगों ने पूछा तो दोनों ने अपने प्यार के रिश्ते की बात कबूल की. युवक के प्रति पत्नी का प्रेम और समर्पण देख पति को दया आ गई. उसने अपने घर वालों को मनाया और बॉलीवुड की फिल्म "हम दिल दे चुके सनम" की तर्ज पर पत्नी की उसके प्रेमी के साथ शादी कराकर खुशी-खुशी विदा कर दिया. पति के इस त्याग की चारों तरफ खूब चर्चा हो रही है.
शादी के बाद भी खत्म नहीं हुआ प्रेमिका का रिश्ता: बेगूसराय भगवानपुर थाना क्षेत्र के दहिया गांव की प्रेम कहानी किसी फिल्म से कम नहीं है. दहिया गांव के रहने अजय कुमार की शादी पांच वर्ष पहले तेघरा थाना क्षेत्र के गौड़ा गांव की रहने वाली काजल कुमारी से हुई थी. शादी के बाद से पति और पत्नी सही तरीके से अपना दाम्पत्य जीवन जी रहे थे, पर पत्नी शादी के बाद भी अपने पहले प्यार को नहीं भूल पाई थी. बीती रात अपने प्रेमी मंसूरचक थाना क्षेत्र के तैमूहा गावं निवासी राजकुमार ठाकुर को पत्नी ने मिलने के लिए बुलाया. जिसकी भनक पति और समाज के लोगों को लग गयी.
पत्नी की खुशी के खातिर पति ने करा दी शादी: पति के सामने दोनों ने अपने प्यार के रिश्ते की बात कबूल की और पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ ज्यादा खुश रहने की बात कही. जिसके बाद पति ने अपनी पत्नी की खुशी के खातिर पूरे समाज के बीच उसकी शिव मंदिर मे शादी करा दी. पति ने अपने दो बच्चों की परवरिश का जिम्मा भी खुद उठाया. इस शादी को देखने के लिए हजारों की संख्या मे मंदिर पहुंच गए.
"सोमवार की देर-रात पत्नी अपने प्रेमी के साथ मिलते हुए पड़की गयीं. दोनों ने प्यार के रिश्ते की बात कबूल की. पत्नी की शादी उसके प्रेमी से शिव मंदिर में शादी करा दी. अब अपनी पत्नी से मेरा कोई मतलब नहीं है." - अजय कुमार, पति
पांच वर्ष से दोनों का चल रहा था इश्क: सरलपुर पंचायत के सरपंच राम सागर सहनी ने बताया कि सोमवार रात गांव के लोगों ने सूचना दी की एक प्रेमिका अपने प्रेमी को मिलने के लिए बुलाया है. जिसे पति और उसके ससुराल वालों के अलावा समाज के लोगों ने पकड़ लिया है. काजल देवी ने यह स्वीकार कि उन्होंने अपने प्रेमी को मिलने के लिए बुलाया है. वह पिछले 5 वर्षों से एक दूसरे से प्यार करते हैं और एक साथ रहना चाहती है. पति और ससुराल वाले सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों की सहमति के बाद दोनों की शादी भगवानपुर शिव मंदिर मे शादी करा दी गयी.
"अपने प्रेमी से शादी कर खुश हूं. पिछले 5 वर्षों से एक दूसरे से प्यार करते हैं और एक साथ रहना चाहती हूं." -काजल देवी
"एक दूसरे से प्रेम करते थे. हम लोग पिछले पांच वर्ष से छुप-छुप कर मिलते थे. सोमवार की रात उसके पति ने देख लिया. हमलोग इस शादी से काफी खुश हैं." -राजकुमार ठाकुर, प्रेमी
ये भी पढ़ें
