बेगूसरायः ट्रेन में छिनतई के दौरान महिला रेल यात्री, जीआरपी ने दो बदमाशों काे किया गिरफ्तार

author img

By

Published : Nov 6, 2022, 11:04 PM IST

दो बदमाशों काे किया गिरफ्तार

चलती ट्रेन में बैग छिनतई के दौरान महिला रेल यात्री की मौत की घटना के बाद बेगूसराय रेलवे पुलिस ने वारदात में शामिल दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. बीते 4 नवंबर की अहले सुबह गुवाहाटी बाड़मेर एक्सप्रेस ट्रेन में बदमाशों के द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया था.

बेगूसराय: ट्रेन में बैग छिनतई के दौरान महिला रेल यात्री की मौत हाे गयी थी. यह घटना 4 नवंबर की अहले सुबह गुवाहाटी बाड़मेर एक्सप्रेस ट्रेन में घटी थी. इस घटना में बेगूसराय रेलवे पुलिस ने वारदात में शामिल दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि छिनतई के दौरान महिला की मौत की घटना की खबर मिलते ही बरौनी कटिहार रेल खंड के पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था. रेलवे डीआईजी सहित रेल एसपी अन्य अधिकारियों ने बेगूसराय रेलवे स्टेशन पहुंचकर मामले की जांच की थी. बड़ी कार्रवाई करते हुए लापरवाह कर्मियों को सस्पेंड किया था.

इसे भी पढ़ेंः राजधानी एक्सप्रेस में शराब पीकर हंगामा रहा था सेना का जवान, जीआरपी ने किया गिरफ्तार

पर्स झपट कर भाग गया थाः रविवार को बरौनी कटिहार रेल खंड के रेल डीएसपी गौरव पांडे ने एक प्रेस वार्ता कर दोनों की गिरफ्तारी की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बीते चार नवंबर की सुबह करीब 3:15 में दनौली फुलवरिया स्टेशन के पास ट्रेन संख्या 15632 गुवाहाटी बाड़मेर एक्सप्रेस ट्रेन में दो अज्ञात अपराधियों ने एस थ्री से एक महिला यात्री का पर्स झपट कर भाग गया था. बदमाश का पीछा करने के क्रम में महिला रेल यात्री की गिरकर मौत हो गयी थी. इस संबंध में बेगूसराय रेल थाना में थाना कांड संख्या 71/22 दर्ज की गई थी.

चोरी का सामान बरामदः कांड दर्ज होने के बाद रेल पुलिस उप महानिरीक्षक राजीव रंजन के मार्गदर्शन, रेल पुलिस अधीक्षक कटिहार संजय कुमार भारती के पर्यवेक्षण एवं रेल पुलिस उपाधीक्षक बरौनी गौरव पांडे के नेतृत्व में उक्त कांड में शमिल अपराधियों की गिरफ्तारी एवं चोरी किए गए लेडीज पर्स तथा मोबाइल एवं अन्य सामान की बरामदगी हेतु एक छापेमारी दल का गठन किया गया था. घटना में संलिप्त दोनों अपराधियों को चोरी की सामान के साथ तकनीकी एवं अन्य साक्ष्य के आधार पर घटना के अगले ही दिन शनिवार को चिन्हित आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने बताया कि चोरी किए गए सामानों को बरामद कर गिरफ्तार कर लिया गया है.

इसे भी पढ़ेंः बेगूसराय नगर थाना से महज दो सौ मीटर दूर उत्पाद विभाग की हाजत से दो शराबी फरार

जमानत पर बाहर आया थाः रेल डीएसपी गौरव पांडे ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत पहाड़चक निवासी मणिकांत पासवान एवं नवीन पासवान के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त मणिकांत पासवान के ऊपर रेल थाना बरौनी में अलग-अलग नो कांड दर्ज है. कई बार जेल जेल जा चुका है और फिलहाल वह सितंबर माह में बेल पर छूट कर बाहर आया था. नवीन पासवान के ऊपर भी रेल थाना बरौनी में एक कांड दर्ज है. इसके अलावा दोनों की अपराधीक इतिहास को खंगाला जा रहा है.

गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत पहाड़चक निवासी मणिकांत पासवान एवं नवीन पासवान के रूप में हुई है. अभियुक्त मणिकांत पासवान के ऊपर रेल थाना बरौनी में अलग-अलग नौ कांड दर्ज है. वह सितंबर माह में बेल पर छूट कर बाहर आया था. नवीन पासवान के ऊपर भी रेल थाना बरौनी में एक कांड दर्ज है-गौरव पांडेय, DSP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.