ETV Bharat / state

MLC चुनाव को लेकर तैयारियां तेज, स्नातक अधिकार आंदोलन जत्था यात्रा शुरू

author img

By

Published : Feb 27, 2020, 10:21 AM IST

begusarai
स्नातक अधिकार आंदोलन जत्था यात्रा

सामाजिक कार्यकर्ता अंजनी सिंह ने कहा कि बिहार सरकार और केंद्र सरकार की विफलता के कारण स्नातक पास आज कुदाल चलाने और मजदूरी करने को बाध्य हैं. ऐसे में उनको उनके अधिकार दिलाने और उन्हें एकजुट करने के लिए यात्रा का आयोजन किया जा रहा है.

बेगूसराय: आज से एक महीने के लिए स्नातक अधिकार आंदोलन जत्था यात्रा शुरू की जा रही है, जो 4 जिलों का दौरा करेगी. दरअसल, ये यात्रा दरभंगा स्नातक निर्वाचन के चुनाव को लेकर की जा रही है, जिसकी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं.

'दिलाना है स्नातक मतदाताओं को अधिकार'
सामाजिक कार्यकर्ता अंजनी सिंह ने कहा कि स्नातक पास कोई भी व्यक्ति समाज निर्माण की क्षमता रखता है. वहीं, आईएएस हो या आईपीएस, उनके निर्माता स्नातक ही होते हैं. ऐसे में बिहार सरकार और केंद्र सरकार की विफलता के कारण स्नातक पास आज कुदाल चलाने और मजदूरी करने को बाध्य हैं. ऐसी स्थिति में स्नातक मतदाताओं को उनके अधिकार दिलाने और उन्हें एकजुट करने के लिए यात्रा का आयोजन किया जा रहा है.

देखें पूरी रिपोर्ट

वोट के लिए लुभा रहे मतदाताओं को
बता दें कि दरभंगा स्नातक निर्वाचन चुनाव को लेकर संभावित प्रत्याशी स्नातक मतदाताओं को लुभाने की कोशिश में जुट गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.