ETV Bharat / state

बेगूसराय: मंदिर में जुआ खेलने से रोका तो जुआरियों ने पूरा परिवार को पीटा

author img

By

Published : Jul 10, 2022, 6:17 PM IST

बेगूसराय में मारपीट (Fight In Begusarai) का मामला सामने आया है. यहां एक मंदिर में कुछ लोग जुआ खेल रहे थे. जिसको लेकर एक व्यक्ति ने विरोध किया तो दबंगों ने उसके पूरे परिवार के साथ मारपीट की. जिसमें महिला समेत 6 लोग बुरी तरह से जख्मी हुए हैं. जिनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.

बेगूसराय में मंदिर में जुआ खेलने को लेकर मारपीट
बेगूसराय में मंदिर में जुआ खेलने को लेकर मारपीट

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय (Begusarai Crime News) में मंदिर प्रांगण में जुआ खेलने का विरोध करने पर जुआरियों का पारा चढ़ गया और एक परिवार के छह लोगों को लाठी-डंडे से पीट पीटकर घायल (Six People Injured in Fight) कर दिया. घायलों में कई महिलाएं भी शामिल है. घटना नगर थाना क्षेत्र के कॉलेजिएट स्कूल के समीप की है. बताया जा रहा है कि घायलों में से दो की स्थिति गंभीर है. जिनका इलाज बेगूसराय सदर अस्पताल में चल रहा है.

यह भी पढ़ें: VIDEO: बिहार में जमीन विवाद में हैवान बने पड़ोसी, शख्स को घेरकर लाठियों से पीटा

लाठी-डंडे से पूरे परिवार की पिटाई: घायल व्यक्ति की पहचान पटेल चौक के समीप रहने वाले पच्चू साह ,चंदन कुमार ,टुनटुन साह, संतोष कुमार, कुमकुम कुमारी और राजो देवी के रूप में हुई है. पीड़ित पच्चू साह ने बताया कि मंदिर पर आधा दर्जन लोग जुआ खेल रहे थे. ऐसे में जब मैंने उन्हें मंदिर में जुआ खेलने से मना किया तो इसी से नाराज होकर जुआरियों ने लाठी-डंडे से पिटाई कर दी. मारपीट होता देख परिवार वाले बचाने के लिए आए तो उन लोगों को भी बेरहमी से पीटा गया.

यह भी पढ़ें: VIDEO: दान के पैसे के लिए पुजारियों में चली लाठियां, मंदिर परिसर बना अखाड़ा

पुलिस के हिरासत में दो आरोपी: घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. पीड़ितों के बयान के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल आरोपियों से पूछताछ चल रही है. जल्द ही मामले के अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जाएगी. फिलहाल मामले की जांच चल रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.