Begusarai Murder: मंगलवार से लापता 5 साल के बच्चे का शव बरामद, पुलिस ने कहा- खुरपी से गला रेतकर की गई हत्या
Published: Jan 18, 2023, 12:12 PM


Begusarai Murder: मंगलवार से लापता 5 साल के बच्चे का शव बरामद, पुलिस ने कहा- खुरपी से गला रेतकर की गई हत्या
Published: Jan 18, 2023, 12:12 PM
Begusarai Crime News बिहार के बेगूसराय में पांच साल का बच्चा मंगलवार से गायब था. परिजनों ने उसे काफी ढूंढा लेकिन शिवम नहीं मिला. बुधवार की सुबह पता चला कि बच्चे का शव पड़ोसी के छत से बरामद किया गया. इस घटना से पूरे गांव में मातम पसर गया है.
बेगूसराय: आपसी विवाद मे बदमाशों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है. पुलिस का कहना है कि बदमाशों ने धारदार हथियार से एक 5 वर्षीय बच्चे की गला रेत कर हत्या (five year old child murdered in Begusarai) कर दी है. घटना डंडारी थाना क्षेत्र के डंडारी वार्ड नंबर 6 की है.
पढ़ें- Mother Murdered Child : बेटी पैदा होने पर निर्दयी बनी मां, दाे माह की बच्ची को जिंदा नाले में फेंका
बेगूसराय में पांच साल के बच्चे की हत्या: मृतक की पहचान डंडारी निवासी घनश्याम साह के पुत्र शिवम कुमार के रूप में की गई है. मामले में पुलिस संदेह के आधार पर 2 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. घटना के संबंध में मुख्यालय डीएसपी निशित प्रिया ने बताया कि आपसी विवाद की वजह से बदमाशों के द्वारा बच्चे की गला रेत हत्या की गई है.
गला रेतकर हत्या की पुलिस ने की पुष्टि: पुलिस ने घटनास्थल से हत्या में प्रयुक्त खून से सना एक खुरपी बरामद किया है. इस संबंध मे बच्चे के दादा देवो साह ने बताया कि मृतक शिवम मंगलवार शाम 5 बजे से ही लापता था. लगातार खोजबीन की जा रही थी, लेकिन बुधवार सुबह पड़ोसी के छत से शिवम कुमार का शव बरामद किया गया.
हिरासत में दो आरोपी: इस मामले मे वार्ड 6 के वार्ड सदस्य राजू साह ने बताया कि घटना की सूचना पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर आगे की कारवाई मे जुट गई है. उन्होंने बताया कि आपसी विवाद मे हत्या की बात सामने आ रही है. मुख्यालय डीएसपी निशित प्रिया ने बताया की हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ की जा रही है. जल्द ही मामले का उद्भेदन कर दोषी लोगों पर कार्रवाई की जाएगी.
"एक बच्चे की हत्या का मामला सामने आया है. दो लोगों से पूछताछ की जा रही है. आपसी विवाद में हत्या की आशंका है. मौके से खुरपी बरामद किया गया है. खुरपी में खून लगा हुआ है. बच्चे का आधा गर्दन कटा हुआ है."- निशित प्रिया, डीएसपी मुख्यालय
"बच्चा गायब था. सुबह लाश मिली. रामलगन साव के छत पर शव मिला. मेरे बच्चे को मार दिया."- देवो साह, मृतक बच्चे के परिजन
"बच्चे का पता नहीं चल रहा था. सुबह पता चला कि रामलगन साव के छत पर बच्चे की लाश है. अरविंद साह के घर से एक खुरपी मिली है. आपसी लड़ाई झगड़ा के कारण हत्या की बात कही जा रही है."-राजू साह, वार्ड सदस्य
