murder in rohtas : प्रेम प्रसंग में गोली मारकर युवती की हत्या, एक आरोपी गिरफ्तार
Published: Jan 15, 2023, 7:57 PM


murder in rohtas : प्रेम प्रसंग में गोली मारकर युवती की हत्या, एक आरोपी गिरफ्तार
Published: Jan 15, 2023, 7:57 PM
रोहतास जिला के बघैला ओपी थाना क्षेत्र में 16 वर्षीय युवती की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने मामले में एक युवक को हिरासत में लिया है. हत्या का कारण प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है. पुलिस जांच कर रही है.
रोहतास: बिहार के रोहतास जिले में कथित रूप से प्रेम प्रसंग मामले में 16 वर्षीय युवती की गोली मारकर हत्या (Girl murdered in Rohtas) कर दी गई. बघैला ओपी की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पाेस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, सासाराम भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि मामले में एक युवक को हिरासत में लिया गया है जिससे पूछताछ की जा रही है.
इसे भी पढ़ेंः Rohtas Crime News: होटल में खाने के बाद सिगरेट नहीं देने पर बदमाशों ने फोड़ा दुकानदार का सिर
'बघैला ओपी क्षेत्र में एक लड़की की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए भेजा गया है. मामले में एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है. फिलहाल जांच चल रही है'- राधा कृष्ण राय, थानाध्यक्ष, बघैला ओपी
क्या है मामला: मिली जानकारी के मुताबिक बघैला ओपी थाना क्षेत्र की युवती अपनी बहन के साथ शौच के लिए जा रही थी. उसी दौरान गांव के दो युवक मोटरसाइकिल से पहुंचे. दोनों के बीच वाद-विवाद होने लगा. इसी एक युवक ने किशोरी पर गोली चला दी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. उसे इलाज के लिए वाराणसी ले जाया जाने लगा, रास्ते में उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया.
दो नामजद: मामले में हत्या की प्राथमिक दर्ज करायी गयी है. मामले में 2 लोगो को नामजद अभियुक्त बनाया (Girl killed in love affair in Rohtas) गया है, जिसमें से एक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वारदात के पीछे के कारणों की पुलिस जांच कर रही है. फिलहाल मामला पूरी तरह स्पष्ट नहीं है, लेकिन आशंका जतायी जा रही है कि प्रेम प्रसंग में इस घटना को अंजाम दिया गया. इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है. घटना को लेकर गांव में कई तरह की चर्चा हो रही है. कुछ लोगों ने युवती को जबरदस्ती उठाकर ले जाने की बात कही है. बताया जाता है कि इसी का विरोध करने पर उसे गोली मार दी गई.
