ETV Bharat / state

Begusarai Harsh Firing : जनेऊ और मुंडन संस्कार में डांस कर रहे थे बच्चे, अचानक होने लगी फायरिंग, देखें Video

author img

By

Published : Jan 27, 2023, 3:47 PM IST

Updated : Jan 27, 2023, 5:33 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

बेगूसराय में फायरिंग के दौरान तीन बच्चे घायल (Firing in Begusarai three children injured) हो गए. दरअसल, एक जनेऊ कार्यक्रम चल रहा था. इसी दौरान एक व्यक्ति ने हर्ष फायरिंग की. इस गोलीबारी की चपेट में तीन बच्चे आ गए. पुलिस हर्ष फायरिंग करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार करने में जुट गई है. वहीं तीनों बच्चों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. पढ़ें पूरी खबर..

बेगूसराय में फायरिंग में तीन बच्चे घायल

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में हर्ष फायरिंग (Firing in Begusarai) का फिर मामला सामने आया है. बेगूसराय पुलिस और सरकार की तमाम बंदिशों के बावजूद हर्ष फायरिंग की घटना रुकने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला बेगूसराय जिला के नावकोठी थाना क्षेत्र के पहसारा की है. यहां एक जनेऊ और मुंडन संस्कार के दौरान हर्ष फायरिंग में तीन बच्चे घायल हो गए. इनमें से एक का इलाज बेगूसराय सदर अस्पताल में चल रहा है.

ये भी पढ़ेंः बेगूसराय: शादीपुर करारी में बदमाशों ने एक व्यक्ति को मारी गोली, सदर अस्पताल में भर्ती


जनेऊ में डांस के दौरान चली गोली: घायल बच्चे की पहचान सुनील सदा के पुत्र नंद लाल कुमार के रूप मे हुई है. उसका इलाज सदर अस्पताल बेगूसराय में चल रहा है. बताया जा रहा है कि पहसारा गांव में गुरुवार को पहसारा निवासी सुनील सदा के घर के पास जनेऊ संस्कार का आयोजन चल रहा था. इस दौरान डांस कार्यक्रम भी चल रहा था. डांस कार्यक्रम के दौरान बच्चे भी मौजूद थे. इसी बीच कुछ लोगों ने हर्ष फायरिंग शुरू कर दी. हर्ष फायरिंग के दौरान गोली का छर्रा वहां मौजूद तीन बच्चों को लग गया.

गोली लगने से तीन बच्चे घायलः गोली लगने से घायल सभी बच्चों को आनन-फानन में तीनों बच्चों को स्थानीय निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया. घायल पड़ोसी के बच्चे की मां रीना देवी ने बताया कि निजी क्लीनिक से नंदलाल की हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया है. रीना देवी ने बताया है कि घटना के बाद नावकोठी थाने की पुलिस एवं वरीय पदाधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की. फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

"गोली लगने से घायल सभी बच्चों को आनन-फानन में तीनों बच्चों को स्थानीय निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया. निजी क्लीनिक से नंदलाल की हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया है. घटना के बाद नावकोठी थाने की पुलिस एवं वरीय पदाधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की"- रीना देवी, घायल बच्चे की मां

हर्ष फायरिंग करने वाले का रहा है आपराधिक इतिहासः वहीं इस मामले मे बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया की हर्ष फायरिंग का मामला सामने आया है. इसमें तीन बच्चे घायल हुए हैं. एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि सूचना के तुरंत बाद नाव कोठी के थाना प्रभारी और बखरी डीएसपी मौके पर पहुंचे थे और पूरे मामले की जांच की थी. इस मामले में जनेऊ के प्रोग्राम में गोली चलाने वाले को पुलिस ने उसकी पहचान कर ली है. गोली चलाने वाले का नाम नाम टुन्ना सिंह है, जिसका पूर्व से आपराधिक इतिहास रहा है. उसकी गिरफ़्तारी के लिए पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है.

"हर्ष फायरिंग का मामला सामने आया है. इसमें तीन बच्चे घायल हुए हैं. नाव कोठी के थाना प्रभारी और बखरी डीएसपी मौके पर पहुंचे थे और पूरे मामले की जांच की थी. इस मामले में जनेऊ के प्रोग्राम में गोली चलाने वाले को पुलिस ने उसकी पहचान कर ली है. गोली चलाने वाले का नाम नाम टुन्ना सिंह है, जिसका पूर्व से आपराधिक इतिहास रहा है"- योगेंद्र कुमार, एसपी

Last Updated :Jan 27, 2023, 5:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.