ETV Bharat / state

Accident In Begusarai: बेगूसराय में पानी भरे गड्ढे में पलटी अनियंत्रित कार, पिता-पुत्र की मौत

author img

By

Published : Feb 18, 2022, 2:01 PM IST

बेगूसराय में अनियंत्रित अल्टो कार पानी भरे गड्ढे में पलट गई जिससे कार में सवार पिता-पुत्र की (Father And Son Died In Road Accident in Begusarai) मौत हो गई है. रिश्तेदार के शादी समारोह में शामिल होकर वापस लौटने के दौरान हादसा हुआ है. वहीं नवादा के वारसलीगंज थाना इलाके में भी एक युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई है. पढ़िए पूरी खबर..

सड़क हादसे में पिता-पुत्र की मौत
सड़क हादसे में पिता-पुत्र की मौत

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय जिले में रफ्तार का कहर (Road Accident in Begusarai)देखने को मिला है. जहां वीरपुर थाना इलाके में एक अनियंत्रित अल्टो कार पानी से भरे गड्ढे में पलट गई जिसकी वजह से कार में सवार पिता-पुत्र (Father And Son Died In Begusarai) की मौत हो गई. शादी समारोह में शामिल होकर वापस लौट रहे पिता-पुत्र की मौत हो गई है. दूसरी ओर नवादा के वारसलीगंज थाना इलाके में भी सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई है. घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ये भी पढ़ें- मैट्रिक की परीक्षा देने जा रहे छात्र की सड़क हादसे में मौत, एक अन्य छात्र घायल

बता दें कि, मृतक की पहचान वीरपुर पूर्वी पंचायत वार्ड नंबर 11 निवासी रामचंद्र सहनी के 35 वर्षीय पुत्र राजेश सहनी एवं उनके 5 वर्षीय पुत्र अंकुश के रूप में की गई है. घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि, मृतक बसही अपने ममेरे भाई की शादी में शामिल होकर अपनी छोटी बहन को ससुराल नरहन पहुंचाकर अपनी अल्टो गाड़ी से वापस घर वीरपुर लौट रहा था. इसी दौरान भगवानपुर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर ताजपुर दो बटिया के पास सामने से आती गाड़ी की वजह से कार अनियंत्रित होकर करीब बीस फीट गहरे पानी भरे गड्ढे में पलट गई. जिससे पिता पुत्र मौत हो गई.

वहीं, घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है और पूरे वीरपुर में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. दोनों का शव गांव पहुंचते ही लोगों की भीड़ देखने के लिए उमड़ पड़ी, मृतक के परिजनों से स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने मुलाकात कर सांत्वना दी एवं सरकारी सहायता की मांग की है.

दूसरी ओर नवादा वारसलीगंज थाना क्षेत्र के महिला कॉलेज के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल युवक की वारसलीगंज पीएचसी में मौत हो गई. मृतक की पहचान वारसलीगंज थाना क्षेत्र के मुरलचक गांव निवासी उपेंद्र यादव का पुत्र नीतीश कुमार के रूप में की गई है.

ये भी पढ़ें- Road Accident In Nalanda: दो बाइक की टक्कर में चाचा-भतीजे की मौत, एक अन्य गंभीर

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.