ETV Bharat / state

बेगूसराय में यूरिया की किल्लत: खाद नहीं पड़ने से फसल हो रही बर्बाद

author img

By

Published : Dec 20, 2022, 10:22 PM IST

बेगूसराय में नहीं मिल रहा यूरिया
बेगूसराय में नहीं मिल रहा यूरिया

यूरिया की किल्लत किसानों के लिए सिर दर्द बनी हुई है. बेगूसराय में यूरिया के लिए हाहाकार मचा हुआ (Farmer is Worried about Urea in Begusarai) है. किसान लगातार यूरिया के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं. पटवन के कई दिनों के बाद भी फसल में खाद नहीं पड़ने से फसल पीला पड़ने लगा है. पढ़ें पूरी खबर.

बेगूसराय: यूरिया की किल्लत से पूरे प्रदेश के किसान परेशान (Farmers Upset due to Shortage of Urea in Bihar) हैं. बेगूसारय में यूरिया की किल्लत लगातार बढ़ती जा रही है. वीरपुर प्रखंड क्षेत्र में यूरिया खाद की किल्लत से किसानों को भारी परेशानी का सामान करना पर रहा है. इतना ही नहीं पटवन के कई दिनों के बाद भी फसल में खाद नहीं पड़ने से फसल पीले पड़ने लगे है. ग्रामीण इलाकों में अब भी यूरिया के लिए हाहाकार मचा हुआ है. इससे किसानों में काफी गुस्सा भी देखा जा रहा है.

ये भी पढ़ें : गोपालगंज में यूरिया के लिए मचा हाहाकार, 'अन्नदाता' लाइन में लग-लगकर हो चुके हैं परेशान

किसान करेंगे आंदोलन: नौला पंचायत के कई किसानों ने कहा कि अधिकारियों के इस मामले पर अविलंब संज्ञान लेना चाहिए. किसान रामवरण सिंह रविशंकर प्रसाद योगी, जितेंद्र कुमार सुरेश सिंह ,रामपुकार ,जगदीश ,संजय सिंह आदि किसानों ने बताया कि हम लोग खेत पटवन के बाद यूरिया खाद के लिए दूर-दूर दूसरे गांवों में भी भटकना पड़ रहा है, लेकिन खाद नहीं मिल रहा है. अगर यही स्थिति बनी रही तो हम सभी किसान‌ मजबूर होकर आंदोलन करने को बाध्य होंगे.

"खेत पटवन‌ के बाद यूरिया खाद की जरूरत पड़ती है. ताकि फसल अच्छी ढंग से उपज हो सके. इन दिनों प्रखंड क्षेत्र के नौला सहित विभिन्न पंचायतों में यूरिया खाद नहीं मिलने से किसान दर दर की ठोकर खाने को विवश हैं." -रविशंकर प्रसाद योगी, किसान


"ऊंचे एवं महंगे दामों पर यूरिया खाद की बिक्री व कालाबाजारी की जा रही है. अधिकारियों के द्वारा इस पर कार्रवाई नहीं की जाती है. जिसके परिणाम स्वरूप किसानों को भारी फजीहत का सामना करना पड़ रहा है. किसानों ने कहा कि यूरिया खाद नहीं मिलन से खेतों में लगे फसल गेहूं व मक्का के पौधे पीले हो रहे हैं."- जितेंद्र कुमार, किसान



ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.