ETV Bharat / state

'तुम्हारे मोबाइल के कारण मेरी बहन बिगड़ी', युवती को पड़ोसी युवक ने जमकर पीटा, स्थिति गंभीर

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 21, 2023, 7:50 AM IST

Updated : Dec 21, 2023, 10:14 AM IST

बेगूसराय में युवती की पिटाई
बेगूसराय में युवती की पिटाई

Girl beaten in Begusarai: बेगूसराय में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जहां पड़ोसी को बात करने के लिए मोबाइल देना एक युवती को महंगा पड़ गया. पड़ोसी युवक ने उसकी जमकर पिटाई कर दी. आरोप है कि मोबाइल के कारण उसकी बहन का किसी लड़के से अफेयर शुरू हो गया.

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में युवती की पिटाई कर दी गई. इसके पीछे का कारण मोबाइल फोन को बताया जा रहा है. आरोपी युवक का आरोप है कि बातचीत के लिए मोबाइल देने से उसकी बहन किसी से प्रेम करने लगी है. इसी बात से नाराज युवक ने उस युवती को अपने घर के आंगन से डंडे से पिटाई शुरू करते हुए सड़क तक ले गया. बेरहमी से की गई इस पिटाई से युवती गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसका इलाज सदर अस्पताल मे चल रहा है.

दरअसल मोबाइल के चक्कर में पड़ोसी की बेटी का दूसरे से आंखें चार हो जाने का आरोप लड़की और उसके मोबाइल पर लगाया गया है. घटना खोदाबंदपुर थाना क्षेत्र के एक गांव का है. घायल लड़की की उम्र 15 वर्ष बताई जा रही है. उसे गंभीर हालत में बेगूसराय सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, परिजन जब इस बात की सूचना पुलिस को देने गए तो पुलिस ने पहले इलाज कराने को कहकर लौटा दिया.

पीड़िता ने बताया कि पड़ोसी अक्सर बातचीत के लिए मोबाइल ले जाया करते थे. कभी उनके बेटी तो कभी परिवार के दूसरे लोग मोबाइल मांग कर ले जाया करते थे. उन्हें नहीं पता था की पड़ोस की रहने वाली लड़की मोबाइल से किसी लड़के से बातचीत करती है. इस बात की जानकारी होने पर लड़की के भाई ने इस सब के लिए उसे दोषी देते हुए उसको अपने आंगन मे बुलाया और उसकी लाठी डंडे से बेरहमी से पिटाई कर दी.

"मेरे फोन से पड़ोस की लड़की और उसके घर के लोग बातचीत करते थे. इसी बीच आरोपी युवक ने मुझ पर अपनी बहन को बिगाड़ने का आरोप लगाते हुए मारपीट शुरू कर दी. मेरे आंगन से खींचकर सड़क तक ले गया और पीटता रहा"- पीड़ित लड़की

ये भी पढ़ें: Begusarai Crime: मोबाइल छीन रहे बदमाशों से जूझ गई बेगूसराय की बेटी, CCTV में कैद हुई वारदात

Last Updated :Dec 21, 2023, 10:14 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.