पति-पत्नी का राज हटने के बाद बिहार में काम करने वाले लोग आ रहे आगे -उपमुख्यमंत्री

author img

By

Published : Aug 12, 2021, 1:27 AM IST

बेगूसराय
बेगूसराय ()

बेगूसराय में निवर्तमान विधान पार्षद द्वारा परामर्श दात्री समिति सदस्य सह कार्यकर्ताओं के मिलन समारोह संपन्न हुआ. सिंघौल स्थित हर्ष गार्डेन में कार्यक्रम हुआ. मौके पर उपमुख्यमंत्री रेणु देवी और पंचायती राज्य मंत्री सम्राट चौधरी भी थे.

बेगूसराय: बुधवार को बेगूसराय (Begusarai) में निवर्तमान विधान पार्षद रजनीश कुमार द्वारा परामर्श दात्री समिति (Consultative Committee) सदस्य सह कार्यकर्ताओं के मिलन समारोह सिंघौल स्थित हर्ष गार्डेन (Harsh Garden) में सपन्न हुआ. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री रेणु देवी (Deputy CM Renu Devi) और बिहार सरकार में पंचायती राज्य मंत्री सम्राट चौधरी मौजूद थे. वहीं इस दौरान बड़ी संख्या में भाजपा के नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे.

यह भी पढ़ें- ये लो.... अब पोस्टर से CM ही गायब, बिहार की राजनीति में श्रेय लेने की 'लूट'

'गांधी, लोहिया और वाजपेयी जी ने जिस सशक्त पंचायती राज का सपना देखा था, वर्तमान एनडीए सरकार उसे पूरा कर रही है. पति-पत्नी का राज हटा तो बिहार में काम करने वाले लोग आगे आ रहे हैं. अब यहां परिवारवाद नहीं है. पूरा देश बिहार के साथ आगे बढ़ रहा है. हर आदमी को इंसाफ मिले, उनके दुख-दर्द दूर हो, यह एनडीए सरकार हमेशा चाहती रही है. महिलाओं को आरक्षण दिया गया, तो हर परिवार चाहता है कि हमारे घर की महिलाएं आगे बढ़े. भारत में पौराणिक काल से सभी शक्ति के लिए नारी रूप की पूजा हो रही है, हर महिला अर्धनारीश्वर है.' -रेणु देवी, उपमुख्यमंत्री

देखें वीडियो

अगले पंचायत चुनाव में 65 प्रतिशत से अधिक महिला चुनाव जीते तो देश का परिदृश्य बदल सकता है. इसलिए जुनून और उसके साथ चुनाव लड़े, तभी सशक्त पंचायती राज की स्थापना हो सकेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेतृत्व वाली सरकार किसानों की आय दोगुनी करने की दिशा में लंबी छलांग लगा चुकी है.

हर पंचायत में इंटर स्कूल और हर घर में बिजली के साथ आज बदलता बिहार, उन्नत बिहार बन रहा है. 23 हजार करोड़ से अधिक की स्वास्थ्य योजनाओं का शुरुआत किया गया है. सभी पीएचसी एवं एपीएचसी को ऑक्सीजन से लैस किया जा रहा है कि सरकार हर प्रकार की सुविधा दे रही है. आपदा में लोगों को हर संभव मदद किया जा रहा है.

सभी लोग आजादी का अमृत महोत्सव मनाएं, 15 अगस्त को हर घर पर तिरंगा फहराएं, क्योंकि अब यहां कोई भटका नहीं है. नरसंहार नहीं होता है. उप मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की जन्मभूमि का प्रभारी मंत्री होना गर्व की बात है.

'बिहार में जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने का समय आ गया है. लेकिन आगामी पंचायत चुनाव में दो बच्चों से अधिक रहने पर चुनाव लड़ने से नहीं रोका जाएगा. चुनाव लड़ने से पहले उन्हें कोरोना वैक्सीन लेना होगा. चुनाव लड़ने के लिए नहीं, लोगों को सुरक्षित रह कर देश को सुरक्षित रखने के लिए है. 15 अगस्त तक सभी पंचायत में आरटीपीएस काम करना शुरू हो जाएगा. नरेन्द्र मोदी ने कश्मीर को 370 से मुक्त किया. प्रभु राम को भी घर मिल गया. अब 2022 तक हर गरीब को घर मिल जाएगा. 2024 तक हर घर को शुद्ध पेयजल मिलने लगेगा.' -सम्राट चौधरी, पंचायती राज मंत्री

कोरोना ने चुनाव में बाधा पहुंचाई लेकिन जनता का काम करने के लिए परामर्श समिति बनायी गयी है. इसमें जनता का पैसा जनता तक खर्च करने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है. ब्लॉक में बीडीओ और जिला परिषद में डीडीसी को कार्यपालक पदाधिकारी के पद से मुक्त कर दिया जाएगा. इसके लिए अलग से व्यवस्था की गई है. 534 प्रखंड में पंचायत समिति भवन बनेगा. भवन में प्रमुख एवं मुखिया के बैठने की व्यवस्था होगी.

सभा को संबोधित करते हुए स्वागत संबोधन करते हुए रजनीश कुमार ने कहा कि पंचायती राज प्रतिनिधियों की समस्याओं का सुनने के बाद आयोग बनाने की मांग उन्होंने सरकार से की है. पंचायती राज प्रतिनिधि के संबंध में सबसे अधिक सुविधा और एनडीए की सरकार ने दिया है. सरकार 50 प्रतिशत आरक्षण देने के साथ ही सबसे पहले मानदेय देकर देश में मिसाल कायम किया. शिक्षित, स्वस्थ और समृद्ध बिहार बन रहा है. नरेंद्र मोदी का सपना सबका साथ सबका विकास सार्थक हो रहा है.

यह भी पढ़ें- सीएम नीतीश के 'जनता दरबार' के बाद अब भाजपा का 'सहयोग कार्यक्रम'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.