ETV Bharat / state

सांप काटने के बाद अस्पताल नहीं ले गए परिजन, झाड़-फूंक के चक्कर में गई बच्चे की जान

author img

By

Published : Jun 8, 2022, 8:09 AM IST

बेगूसराय में सांप काटने से एक 12 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. हालांकि बच्चे की जान बचाई जा सकती थी लेकिन परिजनों ने झाड़-फूंक के चक्कर में घंटो समय बर्बाद कर दिया. उसके बाद अस्पताल लेकर पहुंचे, तब तक काफी देर हो चुकी थी. पढ़ें पूरी खबर...

झाड़ फूंक के चक्कर में गई बच्चे की जान
झाड़ फूंक के चक्कर में गई बच्चे की जान

बेगूसरायः बिहार के बेगूसराय में झाड़ फूंक के चक्कर में एक 12 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. दरअसल खेलने के दौरान बच्चे को सांप ने काट (child died due to snake bite in begusarai) लिया था, जिसके बाद परिजनों ने इलाज के बजाय घंटो झाड़ फूंक में समय बर्बाद कर दिया. बाद में परिजन बच्चे को लेकर इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचे, तब तक काफी देर हो चुकी थी. वहां, मौजूद डाक्टर काफी कोशिशों के बाद भी बच्चे को नहीं बचा सके. घटना बलिया थाना क्षेत्र (Ballia Police Station) के सिमरिया गांव की है.

ये भी पढ़ेंः क्वॉरेंटाइन सेंटर में सांप काटने से बच्चे की मौत, DM ने सेंटर प्रभारी को किया सस्पेंड

मृतक की पहचान बलिया थाना क्षेत्र के मौलाना चक वार्ड संख्या 13 छोटी बलिया के रहने वाले चंदन पासवान के 12 वर्षीय पुत्र लक्ष्मण कुमार के रूप में हुई है. परिजनों ने बताया कि लगभग 7 महीनों से पूरा परिवार सिमरिया गांव स्थित एक ईंट भट्ठे में रहकर मजदूरी कर रहा है. इसी बीच मंगलवार को बच्चे को खेलते समय सांप ने काट लिया. जिसके बाद बच्चे की जान बचाने के लिए परिजन उसे पास के ही एक स्थान पर झाड़-फूंक के लिए ले गए. जहां काफी देर तक झाड़-फूंक कराने के बाबजूद बच्चे की तबीयत में कोई सुधार नहीं आया.

ये भी पढ़ें: बांका: बांस काटने गए युवक को जहरीले सांप ने काटा, अस्पताल में मौत

वहीं, जब बच्चे की तबीयत ज्यादा बिगड़ने लगी, तब परिजन उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले कर आए. जहां डॉक्टरों की लाख कोशिशों के बावजूद बच्चे को नहीं बचाया सका. इस संबंध में सदर अस्पताल के डीएस डॉक्टर बी के शर्मा ने बताया कि अधिक लेट होने के कारण बच्चे को नहीं बचाया जा सका. उन्होंने जिलावासियों से अपील की है कि सर्पदंश के शिकार होने पर बिना समय गवाएं सदर अस्पताल पीड़ित को लेकर आएं. डीएस ने बताया कि सर्पदंश की समुचित इलाज की व्यवस्था सदर अस्पताल में मौजूद है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.