ETV Bharat / state

पत्रकार सुभाष हत्याकांड का खुलासा, DJ पर लड़की के साथ डांस को लेकर विवाद में मारी थी गोली, 3 गिरफ्तार

author img

By

Published : Jul 10, 2022, 2:18 PM IST

बेगूसराय (Murder In Begusarai) पुलिस ने चर्चित पत्रकार सुभाष हत्याकांडका खुलासा कर दिया है. पुलिस ने बंगाल में गिरफ्तार तीन अपराधियों को ट्रांजिट रिमांड पर लिया है. पूछताछ में तीनों ने हत्याकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. डीजे पर गांव की लड़की के साथ बाहरी गांव के लड़कों के नाचने को लेकर विवाद में पत्रकार को गोली मारी गई थी. पढ़ें पूरी खबर..

पत्रकार सुभाष हत्याकांड का खुलासा
पत्रकार सुभाष हत्याकांड का खुलासा

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय (Crime In Begusarai) में चर्चित पत्रकार सुभाष हत्याकांड (journalist Subhash murder case) का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस इस मामले में पश्चिम बंगाल में गिरफ्तार तीन अभियुक्तों को रिमांड पर लेकर बेगूसराय लाई है. कड़ी पूछताछ के बाद सुभाष हत्याकांड के कारणों का खुलासा हो गया है. बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि पत्रकार सुभाष कुमार की हत्या गांव की एक युवती के बाहरी युवक के साथ डीजे पर डांस के विरोध के कारण की गई. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किए गए पिस्तौल को भी बरामद कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें-पत्रकार सुभाष हत्याकांड के विरोध में कैंडल मार्च, कातिलों की गिरफ्तारी और अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

डीजे पर नाचने के विवाद में पत्रकार की हत्या: घटना के संबंध में बताया जाता है कि 20 मई की रात परिहारा ओपी क्षेत्र में पत्रकार सुभाष कुमार की हत्या उस वक्त कर दी गई थी, जब सुभाष पड़ोस में ही एक शादी समारोह में भोज खाकर वापस आ रहा था. इस हत्याकांड में तीन फरार अभियुक्तों को हाल ही में पश्चिम बंगाल की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी फर्जी आधार कार्ड बनाकर पश्चिम बंगाल में रह रहे थे. इस मामले में एसपी ने बताया कि 30 जून को सुभाष कुमार हत्याकांड में शामिल खगड़िया जिला के गंगौर थाना क्षेत्र के छोटी रानी सकरपुरा के रहने वाले सुशील महतो का पुत्र रौशन कुमार और प्रिंयाशु कुमार कुमार उर्फ गोलू गिरफ्तारी के भय से फर्जी आधार कार्ड बनाकर पश्चिम बंगाल के चंदन नगर थानान्तर्गत में रह रहे थे, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

बंगाल से तीन अपराधी गिरफ्तार: एसपी ने बताया कि तीनों की गिरफ्तारी के बाद बेगूसराय पुलिस ने उसे रिमांड पर लेकर कड़ाई से पूछताछ की. इसी दौरान सभी ने हत्याकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की. पूछताछ में हत्या के संबंध में बदमाशों ने बताया कि साखों गांव की रहने वाली लड़की ने 20 मई को नवीन महतो की शादी में डीजे पर डांस करने के लिए उन लोगों को बुलाया था. डीजे पर डांस के क्रम में रौशन कुमार, प्रियांशु कुमार और सौरव कुमार उर्फ गोलू का साखो के ग्रामीणों के साथ विवाद हो गया. जिसके बाद बदला लेने की नीयत से इन तीनों ने बाबुल राठौड़ के साथ मिलकर पुन: शाम में पुराने विवाद को लेकर साखो गांव के मंदिर के पास ग्रामीणों और सुभाष के साथ नोंकझोंक करने पहुंच गया.

विवाद के दौरान पत्रकार को मारी गई थी गोली: विवाद के दौरान प्रियांशु और रौशन ने पत्रकार सुभाष कुमार को गोली मार दी. जिससे मौके पर ही पत्रकार की मौत हो गई. इधर, घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश भाग कर रोसड़ा स्टेशन गये, उसके बाद दलसिंहसराय स्टेशन, फिर वहां से बरौनी स्टेशन पहुंच कर वहां से ट्रेन पकड़ कर कटनी मध्य प्रदेश चले गये. जहां से ये लोग दिल्ली गये. फिर उड़ीसा आ गये. कुछ दिन उडीसा में रहने के बाद बंगाल के हुगली जिले के चंदन नगर में फर्जी आधार कार्ड बनाकर किराये के मकान में रहने लगे.

बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए गठित की गई थी टीम: एसपी ने बताया कि इधर, बेगूसराय पुलिस द्वारा लगातार इंटेलिजेंस इन राज्यों की पुलिस के साथ शेयर किया जा रहा था. पुलिस की भनक मिलते ही इन्हें पश्चिम बंगाल के चंदननगर से गिरफ्तार कर लिया गया और न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. जिसे बेगूसराय पुलिस द्वारा नौ जुलाई को रिमांड पर लिया गया. पूछताछ के क्रम में इन अपराधियों ने हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार की. वहीं, पुलिस ने हत्याकांड कांड में प्रयुक्त एक देसी कट्टा भी बरामद कर लिया है. इस हत्याकांड में शामिल दो आपराधकर्मी ने पूर्व में पुलिस की दबिश के कारण आत्मसमर्पण कर कर दिया था. जबकि तीन अभियुक्त की गिरफ्तारी पश्चिम बंगाल से हो चुकी है.

पत्रकार सुभाष हत्याकांड में बेगूसराय पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. दो मेन अपराधी जिन्होंने गोली मारकर हत्या की थी. उसे बेगूसराय पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है. घटना के बाद पुलिस ने 30 जून को सभी अभियुक्तों के घर की कुर्की की थी. इसमें जो दो मेन अपराधी थे. रौशन और प्रियांशु और उनका एक और दोस्त था सौरभ इन तीनों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की एक टीम बनी थी जो लगातार इसपर काम कर रही थी. कल हम लोगों को बड़ी सफलता मिली है. तीनों को गिरफ्तार करके बेगूसराय लाया गया है. डीजे पर लड़की के साथ नाचने को लेकर विवाद हुआ था. तीनों की गिरफ्तारी बंगाल में हुई है. पुलिस वहां से तीनों को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर आई है."- योगेंद्र कुमार, एसपी, बेगूसराय

ये भी पढ़ें-पत्रकार सुभाष कुमार हत्याकांड : बेगूसराय के SP बोले- 4 लोग हत्या में शामिल, जल्द होंगे गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.