ETV Bharat / state

बेगूसराय: गोंडा आसनसोल एक्सप्रेस से 27 कछुआ बरामद, मौके से तस्कर फरार

author img

By

Published : Dec 29, 2022, 4:28 PM IST

Updated : Dec 29, 2022, 9:49 PM IST

बेगूसराय में बरौनी रेलवे पुलिस (barauni railway police in Begusarai) ने गोंडा आसनसोल एक्सप्रेस से 27 कछुआ बरामद किया है. मौके से तस्कर फरार हो गया. पुलिस मामले में आगे की छानबीन कर रही है.पढ़ें पूरी खबर...

5
5

बेगूसराय: बरौनी रेल थाने की पुलिस ने गोंडा आसनसोल एक्सप्रेस से कछुआ बरामद (Tortoise recovered from Gonda Asansol Express) किया है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गोंडा आसनसोल एक्सप्रेस में सघन तलाशी अभियान चलाया. इस दौरान 27 बेजुबान कछुआ बरामद किया गया. इस मामले में किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. फिलहाल कटिहार रेल जीआरपी पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

ये भी पढ़ें : हथियार की सूचना पर छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर हमला, पुलिस पर गर्भवती महिला की पिटाई का आरोप

जनरल बोगी में एक बोरे से मिला कछुआ: घटना के संबंध में बताया जा रहा है की बरौनी रेल थाने की पुलिस को यह कामयाबी उस समय मिली जब रूटीन चेकिंग के दौरान एक बोरे में बंद 27 पीस जिंदा कछुआ को बरामद किया. प्राप्त जानकारी के अनुसार 13510 गोंडा आसनसोल एक्सप्रेस जैसे ही बरौनी प्लेटफार्म पर रुकी वैसे ही बरौनी रेल पुलिस के द्वारा गाड़ी की जांच पड़ताल शुरू की.

"फिलहाल बरौनी रेल थाने की पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गोंडा आसनसोल एक्सप्रेस में सघन तलाशी अभियान जिंदा 27 कछुआ बरामद हुआ है. सभी जनरल डिब्बे एक बोरे में रखा गया था. हालांकि तस्कर मौके से फरार हो गया है. बरामद जिंदा कछुआ को वन विभाग को सौप दिया गया है." - इमरान आलम, रेल थाना प्रभारी

अज्ञात तस्करों के विरुद्ध मामला दर्ज: पुलिस ने बताया कि इस दौरान कछुआ तस्कर मौके से फरार हो गया. फिलहाल बरौनी थाने की पुलिस ने अज्ञात तस्करों के विरुद्ध मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है. अनुमान लगाया जा रहा है कि तस्करों के द्वारा कछुए को आसनसोल के रास्ते कहीं दूर भेजने की तैयारी थी, लेकिन बरौनी रेल पुलिस के द्वारा तस्करों के मंसूबों पर पानी फेर दिया गया. हाल के दिनों में बिहार के कई रेलवे स्टेशन से पुलिस ने कछुआ बरामद किया है.

Last Updated :Dec 29, 2022, 9:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.